मेघालय में विधानसभा चुनाव से पहले विस्फोट, एनसीपी प्रत्याशी समेत 3 की मौत

हमले में एनसीपी के प्रत्याशी जॉनाथॉन एन संगमा की मौत हो गई...

Update: 2018-02-19 03:22 GMT
शिलॉन्ग : मेघालय में चुनाव से पहले उग्रवादियों के हमले में एक चुनाव प्रत्याशी समेत 3 लोगों की जान चली गई। राज्य के ईस्ट गारो खासी हिल्स जिले में हुए इस हमले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रत्याशी जॉनाथॉन एन संगमा की मौत हो गई। हमला रविवार रात करीब 8 बजे हुआ। मेघायल में 27 फरवरी को मतदान होने हैं।
जिले के एक अधिकारी ने बताया कि राकांपा प्रत्याशी जोनाथन एन. संगमा विलियमनगर विधानसभा सीट से एनसीपी के टिकट चुनाव लड़ रहे थे। वह रविवार को चुनाव प्रचार के बाद विलिमयनगर से लौट रहे थे। इसी दौरान शाम को सात बजकर 30 मिनट पर विस्फोट हो गया।
उग्रवादियों द्वारा किए गए इस आईइडी हमले पर मेघालय के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा ने ट्वीट कर दुख व्यक्त किया है। 43 वर्षीय जॉनाथॉन संगमा चुनाव प्रचार के बाद विलियमनगर जा रहे थे। उसी दौरान उनके काफिले पर हमला किया गया।

Similar News