महिला पत्रकार के गाल सहलाकर विवादों में घिरे राज्यपाल ने मांगी माफी, बोले- 'आप मेरी पोती जैसी'

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महिला पत्रकार के थपथपाने के कारण विवादों में फंसे तमिलनाडु के राज्यपाल ने माफी मांग ली है

Update: 2018-04-18 09:33 GMT
(Picture: Twitter/@lakhinathan)
नई दिल्ली : प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महिला पत्रकार के थपथपाने के कारण विवादों में फंसे तमिलनाडु के राज्यपाल ने माफी मांग ली है. पत्रकार को चिट्ठी लिखकर उन्होंने इस मामले पर सफाई दी. उन्होंने कहा कि 'सवाल की तारीफ' करते हुए उन्होंने ऐसा किया.
राज्यपाल ने पत्र में लिखा- "आपके गाल को मैंने ऐसे ही थपथपाया, जैसा मैं अपनी पोती के गालों को थपथपाता... यह स्नेहिल व्यवहार था और ऐसा मैंने बतौर पत्रकार आपकी परफॉर्मेंस को देखते हुए प्रशंसा में किया क्योंकि मैं भी 40 सालों तक इस पेशे का हिस्सा रहा हूं. आपके ईमेल से मैं समझ सकता हूं कि आपको इस घटना से दुख पहुंचा है. मैं खेद जताना चाहता हूं और दुख को कम करना चाहता हूं"

बता दें कि तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित एक महिला पत्रकार के गाल थपथपाने के कारण विवादों में घिर गए थे. यह घटना उस समय हुई, जब 78 वर्षीय राज्यपाल राजभवन में भीड़ भाड़ वाले प्रेस कांफ्रेंस हॉल से जा रहे थे.
महिला पत्रकार लक्ष्मी सुब्रमण्यम TheWeek में काम करती है. घटना के बाद उन्होंने ट्वीट किया, "मैंने तमिलनाडु के गवर्नर बनवारीलाल पुरोहित से प्रेस कॉन्फ्रेंस के आखिर में एक सवाल पूछा. उन्होंने बिना मेरी इजाजत के मेरे गाल पर थपथपाया."

Similar News