दिल्ली सहित दिल्ली NCR के इन क्षेत्रों में लॉन्च हुई Airtel 5g की सर्विस, जानिए कौन कौन से हैं वो क्षेत्र

दिल्ली,नोएडा,गुरुग्राम, गाजियाबाद सहित इन क्षेत्रों में लॉन्च हुआ Airtel 5g

Update: 2023-01-18 14:30 GMT

टेलीकॉम कंपनी भारती Airtel ने बुधवार को दिल्ली NCR के तीन शहरों नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में अपनी 5G सर्विस Airtel 5G Plus को लॉन्च कर दिया है। एयरटेल की 5जी सर्विस पहले से ही दिल्ली और गुरुग्राम में उपलब्ध है। बता दें कि कंपनी लगातार अपने 5G नेटवर्क को बढ़ा रही है। सोमवार और मंगलवार को एयरटेल ने क्रमश: उत्तर प्रदेश और राजस्थान के प्रमुख शहरों में 5G सर्विस को शुरू किया है। 

नोएडा में इन जगहों पर मिलेगी सर्विस

ग्रेटर नोएडा सेक्टर जीटा, डेल्टा, ऑमिक्रॉन, ओमैक्स वंडर मॉल, उद्योग विहार, कुलेसरा, दादरी, नोएडा सेक्टर 2,4,10,11,14,19,16,17,18,22,30,34,40,44 , 45, 47, 49, 57, 62, 82, 83, 93, 99, 102,135,145, नोएडा एक्सटेंशन, क्रॉसिंग रिपब्लिक, परी चौक, नालंदा चौक।

दिल्ली में इन जगहों पर मिलेगी सर्विस

इंडिया गेट, कुतुब मीनार, लाल किला,  लोटस टेम्पल, अक्षरधाम मंदिर, जामा मस्जिद, चिड़िया घर, छतरपुर मंदिर, बंगला साहिब गुरुद्वारा, लोधी गार्डन, कनॉट प्लेस, सफदरजंग एंक्लेव, हौज खास, सरोजनी नगर, प्रगति मैदान, आर के पुरम, महिपालपुर, चांदनी चौक, द्वारका, ग्रेटर कैलाश, कालकाजी, जहांगीरपुरी, करोल बाग, लाजपत नगर, नजफगढ़, नरेला, पीतमपुरा, पंजाबी बाग, रोहिणी, संगम विहार, विकासपुरी, दिल्ली-6, दिलशाद गार्डन, सीलमपुर, लक्ष्मी नगर, मयूर विहार, सोनिया विहार, खान मार्केट, तिलक नगर, मुखर्जी नगर, कमला नगर, मजनू का टीला, तिमारपुर।

फरीदाबाद में इन जगहों पर मिलेगी सर्विस

जवाहर कॉलोनी, बल्लभगढ़, एनआईटी, राजीव कॉलोनी, संजय कॉलोनी, सैनिक कॉलोनी, डबुआ कॉलोनी, भारत कॉलोनी, ग्रीन फील्ड, शिव कॉलोनी, अगवानपुर, अहिरवाना चौक, सेक्टर 2,14,16, 17,21डी, 24, 41, 42, 55, 59, 62, 70, 77, 78, 80, 81, 84, आईपी कॉलोनी, अजरौंदा, अल्फाला विश्वविद्यालय, ओमेक्स वर्ल्ड स्ट्रीट, इस्माइलपुर।

गाजियाबाद में इन जगहों पर मिलेगी सर्विस

इंदिरापुरम, गौर सिटी, लोनी, विजय नगर, शास्त्री नगर, डासना, सुभाष नगर, गौतम नगर, नेहरू नगर, अमृत नगर, पूर्वी गोकुलपुर, कौशाम्बी।

गुरुग्राम में इन जगहों पर मिलेगी सर्विस 

 साइबर हब, डीएलएफ फेज 1, 2, 3, 4, 5, साउथ सिटी, उद्योग विहार, पालम विहार, केंद्रीय विहार, निर्वाण कंट्री, मालिबू टाउन, सेक्टर 1, 4, 6, 7, 8, 13, 14, 15, 17, 18, 22, 23, 24, 29, 31, 38, 39, 40, 44, 45, 46, 47, 48, 49, 50, 51, 52, 54, 56, 57, 65, 104, 109, हुडा मार्केट, सोहना रोड, चकरपुर, नाथूपुर, सिकंदरपुर, मानेसर, आईएमटी, बिलासपुर खुर्द, वाटिका सिटी, सेक्टर 80, 82।



Tags:    

Similar News