TRP घोटाले के आरोपों के बाद BARC का बड़ा फ़ैसला

Update: 2020-10-15 08:35 GMT

टीआरपी घोटाले की जांच मुंबई क्राइम ब्रांच कर रही है. इसमें भी बुधवार को रिपब्लिक टीवी के दो डायरेक्टर भी पूंछतांछ के लिए बुलाये गए थे जबकि दो और चैनलों के लोग गिरफ्तार भी किये जा चुके है. ऐसे में टीआरपी के कम करने वाली वार्क संस्था ने एक बड़ी बात कही है. 

TRP घोटाले के आरोपों के बाद BARC का फ़ैसला लेते हुए कहा है कि अगले 8-12 हफ़्ते तक न्यूज़ चैनलों की TRP नहीं आएगी. TRP घोटाले के आरोपों के बाद BARC का यह फ़ैसला लिया है ताकि टीआरपी घोटाले की जांच प्रभावित न हो. 


Tags:    

Similar News