मस्क ने ट्विटर खरीदते ही दिया तोहफा: भारतीय यूजर्स को मिला Tweet Edit करने का ऑप्शन, PayTM फाउंडर ने दी जानकारी
'एडिट ट्वीट' फीचर के जरिए यूजर्स ट्वीट को 30 मिनट तक ही एडिट कर सकते हैं।;
दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क के ट्विटर को खरीदने के बाद माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म में एक बड़ा बदलाव हुआ है। दरअसल, ट्विटर ने 'एडिट ट्वीट' बटन अपने फीचर्स में ऐड कर दिया है। इस फीचर का इस्तेमाल अब भारत के वेरिफाइड यूजर्स भी कर सकते हैं। PayTM के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी।
विजय ने ट्वीट को एडिट कर उसका स्क्रीनशॉट शेयर किया
विजय शेखर ने ट्विटर पर 'एडिट ट्वीट' बटन का इस्तेमाल कर ट्वीट को एडिट करके उसका स्क्रीनशॉट शेयर किया। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'यह एक एडिटेड ट्वीट है।' स्क्रीनशॉट में आप देख सकते हैं कि लिस्ट में 'एडिट ट्वीट' (Edit Tweet) का ऑप्शन भी दिखाई दे रहा है। यानी ट्वीट करने के बाद भी उसे एडिट करने का ऑप्शन मिल रहा है. ये फेसबुक के एडिट पोस्ट जैसा ही है। ये फीचर फिलहाल सभी यूजर्स को नहीं मिल रहा है।
एक रिपोर्ट की माने तो इस फीचर को Twitter आईफोन यूजर्स के लिए जारी किया गया है. लेकिन, ये फिलहाल टेस्टिंग फीचर में हो सकता है. आपको बता दें कि कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में अमेरिका और दूसरे देशों के सेलेक्टेड यूजर्स के साथ इस फीचर की शुरुआत की थी.
अब इस फीचर को भारत में भी सेलेक्टेड यूजर्स के लिए उपलब्ध करवा दिया गया है. इसमें एक अच्छी बात है कि ट्वीट एडिट को लेकर जो जानकारी दी जाती है उस पर क्लिक करके पुराने ट्वीट को देखा जा सकता है. अगर भारत में ये फीचर मिलने लगा है को एलॉन मस्क के कमान संभालते ही भारतीय यूजर्स के लिए ये खुशखबरी है.
'एडिट ट्वीट' फीचर के जरिए यूजर्स ट्वीट को 30 मिनट तक ही एडिट कर सकते हैं। 30 मिनट के बाद ट्वीट को एडिट करने की परमिशन नहीं दी गई है। पब्लिश्ड ट्वीट में लेबल, टाइमस्टैम्प और एडिट ट्वीट्स आइकन जैसे आइडेंटिफायर्स हैं, जो यह बताते हैं कि ट्वीट को एडिट किया गया है। यूजर्स ट्वीट पर क्लिक कर यह भी देख सकते हैं कि ओरिजिनल कंटेंट में क्या-क्या चेंजेस किए गए हैं।