फेसबुक ने बंद किया यह ख़ास फीचर , 5 करोड़ लोग हुए थे प्रभावित

Update: 2018-09-28 17:57 GMT

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने शुक्रवार को एक सुरक्षा सम्बन्धी परेशानी का खुलासा किया है . कंपनी का कहना है की हैकर्स ने लगभग 5 करोड़ फेसबुक एकाउंट्स की सुरक्षा में सेंध लगा दी है . इसके बाद कंपनी ने इस सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म से एक बड़े फीचर को हटा दिया . 


कंपनी ने ब्लॉग पोस्ट में बताया ,'हमारी इंजीनियरिंग टीम फेसबुक के 'View As' फीचर में एक खामी पाई है . बता दें कि इस फीचर के तहत आप यह देख सकते हैं कि आपकी प्रोफाइल दूसरे कि आईडी के जरिये देखने पर कैसी दिखाई देती है '.


कंपनी ने बताया कि अटैकर्स ने इस 'View As' फीचर के जरिये फेसबुक एक्सेस टोकन चुरा लिए हैं , जिसके जरिये वह कुछ हद तक दूसरों के अकाउंट को हैक कर उसे यूज़ भी कर सकते हैं . इससे अब तक 5 करोड़ फेसबुक यूजर प्रभावित हुए हैं . 


सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए फेसबुक ने फिलहाल यह फीचर हटा दिया है . कम्पनी ने इसकी जांच-पड़ताल शुरू कर दी है . हालांकि अभी यह पता लगाना बाकी है कि खातों का  दुरूपयोग कर जानकारी चुराई गई है या नहीं .
 

Similar News