आईडिया , वोडाफोन को टक्कर जियो ने ये प्लान किया शून्य रुपये में ऐसे करे एक्टिव

Update: 2018-05-29 14:57 GMT

जियो ने एक बार फिर आईडिया वोडाफोन , एयरटेल BSNL को टक्कर देने के लिए अपना प्लान की कीमत को घटाकर शून्य रुपये कर दिया है। जियो ने ये प्लान सभी यूजर के लिए फ्री कर दिया है इस प्लान के फ्री होने से सभी कंपनी बौखला गयी है जिसके चलते सभी कंपनियों को भी अपने प्लान सस्ते करने पर सोचना पड़ रहा है।

जियो ने अपने 399 रुपये वाले प्लान को सस्ता कर दिया है जियो ने ये प्लान फ्री में कर दिया है कोई भी ग्राहक इस प्लान को फ्री के अपने सिम पर एक्टिब कर सकता है इस आफर में ग्राहक को 3 महीने 1.5 जीबी प्रतिदिन नेट ओर अनलिमिटेड कॉलिंग ओर प्रतिदिन 100 SMS फ्री दिए जयंगे।

Similar News