नए साल पर जियो ने पेश किए दो रिचार्ज प्लान, अब मिलेगा ज्यादा वैलिडिटी और ज्यादा डाटा

2023 और 2999 दो प्लान पेश किए हैं जिसमें 630 जीबी डाटा मिलने वाला है।

Update: 2022-12-23 11:15 GMT

टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ग्राहकों के लिए नए साल पर शानदार ऑफर्स लेकर आया है। जियो ने 2023 रुपये और 2999 रुपये वाले दो नए रिचार्ज प्लान पेश किए हैं। इन प्लान के साथ लंबी वैलिडिटी और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इन प्लान के साथ कंपनी यूजर्स को 5G डाटा की सुविधा भी देने वाली है। इन ऑफर के तहत यूजर्स को एडिशनल वैलिडिटी और एक्स्ट्रा डाटा मिलेगा। यानी आप इसे जियो का पहला 5G रिचार्ज प्लान भी कह सकते हैं। 

जानिए क्या क्या मिलेगा फायदा

 जियो के 2023 रुपये वाले प्लान के साथ 252 दिन की वैलिडिटी मिलती है। साथ ही प्लान में 2.5 जीबी डाटा प्रतिदिन की सुविधा है। यानी आपको 252 दिन के कुल 630 जीबी डाटा की सुविधा मिलने वाली है। हालांकि, डेली डाटा लिमिट खत्म हो जाने के बाद स्पीड 64kbps रह जाती है। लेकिन फिर भी आप इंटरनेट से कनेक्ट रहेंगे।

साथ ही कंपनी इस प्लान के साथ अनलिमिटेड 5G डाटा भी ऑफर कर रही है। यानी यदि आपको जियो के वेलकम ऑफर के लिए सिलेक्ट किया जाता है तो आपको अनलिमिटेड 5G डाटा मिलेगा। प्लान के साथ रोजाना 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी है। इस प्लान के साथ अन्य बेनिफिट्स भी मिलते हैं, इसमें JioTV, JioCinema JioSecurity, JioCloud एप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी शामिल है। 

2999 रुपए वाला प्लान

जियो के सालभर वाले प्लान के साथ भी 2.5 जीबी डाटा प्रतिदिन की सुविधा है। प्लान के साथ 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है। यानी एक बार रिचार्ज कराने के बाद आपको पूरे साल रिचार्ज की टेंशन में मुक्ति मिल जाएगी। जियो के 2999 रुपये वाले रिचार्ज प्लान के साथ भी अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है। इस प्लान के साथ भी कंपनी हाई स्पीड इंटरनेट के लिए 5G डाटा ऑफर कर रही है। वहीं प्लान में JioTV, JioCinema JioSecurity, JioCloud एप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। 

Tags:    

Similar News