Realme का पहला 5G फोन लॉन्च, जानिए क्या है इसमें फीचर,और किमत

Update: 2020-01-07 12:36 GMT

Realme ब्रांड का नाम उन टेक कंपनियों में शुमार है जिन्होंने थोड़े ही समय में बड़ी प्रसिद्धि ​हासिल कर ली है। ​इंडिया में रियलमी की फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ रही है। Realme बेहद तेजी से अपनी तकनीक को बदल रही है।  कंपनी ने Realme X50 के रूप में अपना पहला 5जी फोन लॉन्च कर दिया है। इस फोन की एक बड़ी खासियत यह भी है कि Realme X50 ब्रांड का पहला डुअल पंच-होल डिसप्ले वाला स्मार्टफोन भी है।जानिए ये है फीचर

Realme X50 ब्रांड का पहला ऐसा फोन है जो डुअल पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च हुआ है। फोन के फ्रंट पैनल पर फुलव्यू बेजल लेस डिसप्ले दी गई है जिसके उपरी बाईं ओर दो होल मौजूद है। इन्हीं होल में फोन का सेल्फी कैमरा फिट है।

Realmeएक्स50 को कंपनी ने कर्व्ड ऐज डिजाईन पर बाजार में उतारा है। फोन के बैक पैनल की बात करें तो यहां क्वॉड रियर कैमरा सेटअप लगा हुआ है। यह कैमरा सेटअप पैनल के उपरी बाईं ओर वर्टिकल शेप में स्थित है। इस सेटअप में सबसे उपर वाला लेंस 'येलो सर्किल' में लगा है। कैमरा सेटअप के दाईं ओर फ्लैश लाईट लगी है।

Realme ने फोन के दाएं पैनल पर फिंगरप्रिंट बटन दिया है तथा डिवाईस के लोवर पैनल पर यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मौजूद है। 

फोन के बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का Samsung GW1 प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही फोन में एफ/2.3 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, एफ/2.5 अपर्चर वाला 2x ज़ूम का 12 मेगापिक्सल सेंसर तथा एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का चौथ लेंस मौजूद है।

Realme X50 ब्रांड का पहला ऐसा फोन है जो डुअल सेल्फी कैमरा सपोर्ट करता है। ​फोन के फ्रंट पैनल पर मौजूद पंच होल में एफ/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस दिया गया है।

Realme X50 5G  स्मार्टफोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 6.57 इंच की फुलएचडी+ एलसीडी डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है जो गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्टेड है। यह डिसप्ले 120Hz की रिफ्रेश रेट पर विजुअल प्रदान करेगी।

Realme X50 को कंपनी की ओर से रियलमी यूआई आधारित एंडरॉयड 10 पर पेश किया गया है जो क्वॉलकॉम के Snapdragon 765G चिपसेट पर रन करता है।

Realme X50 को कंपनी ने कूलिंग सिस्टम तकनीक से लैस कर बाजार में उतारा है। यह कूलिंग सिस्टम खास तौर पर गेमिंग के दीवाने युवाओं के लिए लाया गया है, जो मोबाइल गेमिंग एक्सपीरियंस को स्मूथ, फास्ट और लैग फ्री बनाएगी।

Realme X50 को चीन में 3 वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन का बेस वेरिएंट जहां 6 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की स्टोरेज सपोर्ट करता है वहीं दूसरे वेरिएंट में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की मैमोरी और सबसे बड़े वेरिएंट में 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

Realme X50 में पावर बैकअप के लिए 30W VOOC 4.0 चार्जिंग तकनीक वाली 4,200एमएएच की बैटरी दी गई है।

कीमत

8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज = 2499 युआन ( तकरीबन 25,500 रुपये )

6 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज = 2699 युआन ( तकरीबन 27,500 रुपये )

12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज = 2999 युआन ( तकरीबन 30,500 रुपये )

Tags:    

Similar News