स्लो पड़ा WhatsApp, भारत में यूजर्स को हो रही ये दिक्कत..सोशल मीडिया पर बन रहे ऐसे मीम्स

Downdetector के मुताबिक भारत में शाम 6 बजे तक करीब 3 हजार यूजर्स ने WhatsApp में आ रही दिक्कत पर रिपोर्ट किया है.

Update: 2020-01-19 14:09 GMT

भारतीयों का पसंदीदा मैसेंजिंग एप WhatsApp पिछले कई घंटों से डाउन पड़ गया है. इसके चलते यूजर्स को स्टिकर, फोटोज और दूसरी मीडिया फाइल्स भेजने में परेशानी हो रही है.

इंटरनेट की डाउन होने वाली सर्विसेज को मॉनिटर करने वाली वेबसाइट Downdetector के मुताबिक भारत में शाम 6 बजे तक करीब 3 हजार यूजर्स ने WhatsApp में आ रही दिक्कत पर रिपोर्ट किया है, जिसके मुताबिक 41 फीसदी लोगों को कनेक्शन प्रॉब्लम और 57 फीसदी यूजर्स को मीडिया शेयरिंग में दिक्कत हुई है.

भारत के साथ-साथ UAE, स्पेन, फ्रांस और जर्मनी में WhatsApp यूजर्स को इसी तरह की परेशानी हो रही है. यूजर्स इस बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं.





Tags:    

Similar News