यामाहा भारत लाने वाली है अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी,जानिए क्या रहेंगे फीचर्स

R&D टीम द्वारा विकसित किया जा रहा है यामाहा का यह नया स्कूटी;

Update: 2022-06-09 03:45 GMT

यामाहा इसी महीने यूरोप में अपना Neo स्कूटर लॉन्च करेगी। कंपनी के अध्यक्ष ने कहा कि भारत में तैयार हो रहा ऑप्शन यूरोप सहित अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए एक अच्छा समाधान बन सकता है।

भारत में बढ़ते मांग की चलते सभी कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च कर रहे हैं

भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट बेहद तेजी से बढ़ रही है और यह बात कई पॉपुलर टू-व्हीलर कंपनियों को पता है, जिसके चलते सभी दिग्गज अपने-अपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स भारत में लॉन्च कर रहे हैं। Bajaj और TVS के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की अच्छी बिक्री के चलते ऐसा प्रतीत होता है कि Yamaha भी अब अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में लॉन्च करने में देरी नहीं करना चाह रही है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी भारत में अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को आने वाले दो से तीन वर्षों में लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है।

 Yamaha Motor India के चेयरमैन Eishin Chihana ने कहा कि भारत में व्हीकल इलेक्ट्रिफिकेशन की स्पीड ने कंपनी को चौंका दिया है और इस बाजार के लिए प्रोडक्ट डेवलपमेंट को "तेज" कर रही है।

उन्होंने कहा, (अनुवादित) "ईंधन की बढ़ती कीमतों के साथ, (पेट्रोल से चलने वाले) स्कूटर की कम ईंधन एफिशिएंसी के साथ, हम उम्मीद करते हैं कि स्कूटर स्पेस में (विद्युतीकरण की) पेनिट्रेशन बहुत अधिक होगा।

यामाहा का यह स्कूटी R&D टीम द्वारा विकसित किया जा रहा है

यामाहा का इलेक्ट्रिक स्कूटर वर्तमान में चेन्नई में R&D (रिसर्च एंड डेवलपमेंट) टीम द्वारा विकसित किया जा रहा है। इसके तमिलनाडु के कांचीपुरम में यामाहा की फैसेलिटी में बनाए जाने की संभावना है। कंपनी को यह भी उम्मीद है कि उनका इलेक्ट्रिक स्कूटर 110-125 cc पेट्रोल स्कूटर के समान परफॉर्म करेगा और इनकी रेंज 50-60 किलोमीटर प्रति चार्ज हो सकती है।

कंपनी इसी महीने यूरोप में अपना Neo स्कूटर लॉन्च करेगी। कंपनी के अध्यक्ष ने कहा कि भारत में तैयार हो रहा ऑप्शन यूरोप सहित अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए एक अच्छा समाधान बन सकता है।

Tags:    

Similar News