खुशखबरी : लखनऊ-पटना सुपरफास्ट ट्रेन 14 मार्च से चलेगी, जानिए क्या है समय सारिणी

Update: 2016-03-13 04:14 GMT


लखनऊ
रेलवे ने यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान देने के लिए 12529/12530 लखनऊ-पाटलिपुत्र-लखनऊ सुपरफास्ट एक्सप्रेस का संचालन लखनऊ व पटना के बीच 14 मार्च से करने का निर्णय लिया है। गाड़ी संख्या 12530/12529 लखनऊ व पाटलिपुत्र स्टेशन से प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को चलेगी।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुताबिक, 12530 लखनऊ जं.-पाटलिपुत्र त्रैसाप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस लखनऊ जं. से 5.00 बजे प्रस्थान कर बादशाहनगर से 5.30 बजे, गोंडा से 7.35 बजे, बस्ती से 8.57 बजे, गोरखपुर से 10.10 बजे, देवरिया सदर से 10.57 बजे, सीवान से 11.40 बजे, छपरा से 12.40 बजे तथा दिघवारा से 13.22 बजे छूटकर पाटलिपुत्र 14.30 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ जं. त्रैसाप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस पाटलिपुत्र से 15.00 बजे प्रस्थान कर दिघवारा से 15.46 बजे, छपरा से 16.50 बजे, सीवान से 17.38 बजे, देवरिया सदर से 18.30 बजे, गोरखपुर से 19.20 बजे, बस्ती से 20.28 बजे, गोंडा से 21.30 बजे तथा बादशाहनगर से 23.37 बजे छूटकर लखनऊ जं. 24.00 बजे पहुंचेगी।

इस नियमित गाड़ी की संरचना में साधारण श्रेणी के 4, चेयरकार श्रेणी के 6 तथा एसएलआर/एसएलआरडी के 2 कोचों सहित कुल 12 कोच लगाए जाएंगे।

Similar News