'प्रभु' ने शुरू की Clean My Coach योजना, अब नहीं करें गंदे कोच में यात्रा

Update: 2016-03-12 02:37 GMT


लखनऊ
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने बजट 2016 में एक SMS कोच में सफाई का वादा किया था। इस ओर कदम बढ़ाते हुए रेलवे ने अब एक नंबर जारी किया है। उन्‍होंने स्‍वच्‍छ भारत अभियान के तहत 'क्लीन माई कोच' की शुरुआत लखनऊ में जीएम राजीव मिश्र और डीआरएम आलोक सिंह के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के साथ की। यह सुविधा शुक्रवार से 30 ट्रेनों और 43 डिविजनों में शुरू हो चुकी है। 2016 में इसे 24 और डिविजनों में शुरू किया जाना है। इसमें लखनऊ की 18, वाराणसी की 6 और इज्जतनगर की 6 ट्रेनें शामिल हैं।





पैसेंजर्स को ट्रेन, बोगी और सीट नंबर लिखकर 58888 पर एसएमएस करना होगा। एसएमस भेजने के कुछ समय बाद सफाईकर्मी पहुंचकर गंदगी साफ करेंगे। इसके अलावा यात्री app or Web page www.cleanmycoach.com पर जाकर भी शिकायत भेज सकते हैं।

किन ट्रेनों में मिलेगी ये सुविधा
रेल मंत्री ने शुक्रवार को जिन ट्रेनों में इस सुविधा की शुरुआत की है, उनमें पुष्पक एक्सप्रेस, अवध एक्सप्रेस, कुशीनगर एक्सप्रेस, गोरखधाम एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस, रायपुर गरीब रथ एक्सप्रेस, भोपाल गरीब रथ एक्सप्रेस, लखनऊ जयपुर एक्सप्रेस, कृषक एक्सप्रेस, लखनऊ चंडीगढ़ एक्सप्रेस, लखनऊ-एलटीटी सुपरफास्ट, गोरखपुर-पूर्णा एक्सप्रेस, एसी डबल डेकर एक्सप्रेस, लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस, छपरा एक्सप्रेस और काठगोदाम एक्सप्रेस अहम हैं।



Similar News