डीएम ने दफ्तर की सीढ़ियों पर बैठकर वृद्ध महिला की शिकायत सुनी, तुरंत समाधान कराया

महिला को बैठा देख डीएम भी सीढ़ियों पर बैठ गए। उन्होंने महिला से पूछा- 'आप यहां क्यों बैठी हैं?'

Update: 2020-02-28 09:12 GMT

तेलंगाना के भूपलपल्ली जिले के डीएम ने कलेक्टर दफ्तर की सीढ़ियों पर बैठकर वृद्ध महिला की शिकायत सुनी और तुरंत समाधान कराया। दरअसल, कलेक्टर मोहम्मद अब्दुल आजिम बुधवार को जब अपने ऑफिस पहुंचे तो उन्होंने दफ्तर के बाहर की सीढ़ियों पर एक बुजुर्ग महिला को बैठा देखा। महिला को बैठा देख डीएम भी सीढ़ियों पर बैठ गए। उन्होंने महिला से पूछा- 'आप यहां क्यों बैठी हैं?'

महिला को इसका पता नहीं था कि उनके सामने बैठा शख्स जिले का डीएम है। महिला ने बताया 'मैं अपनी फरियाद लेकर आई हूं और अधिकारियों का इंतजार कर रही हूं। डीएम ने समस्या पूछी तो महिला ने बताया, 'मुझे दो साल से पेंशन नहीं मिल पा रही है।'डीएम ने महिला से उसके पास मौजूद कागज मांगे और फिर जिले के डीआरडीओ को मौके पर ही बुला लिया।'

तुरंत कार्रवाई देख भावुक हुई वृद्ध महिला

डीएम ने तत्काल डीआरडीओ को महिला की पेंशन रिलीज करने का आदेश दिया और वहीं पर सारी कार्रवाई पूरी करा दी। इसके बाद उन्होंने महिला को अपना परिचय देते हुए कहा कि वह डीआरडीओ के कार्यालय जाकर तत्काल अपनी पेंशन के सारे पैसे ले लें। डीएम की तुरंत कार्रवाई देख महिला भावुक हो गई। वहीं लोगों ने कलेक्टर के कार्य की सराहना की है।

Tags:    

Similar News