अभिनेत्री युविका चौधरी गिरफ्तार, जानें- क्या है पूरा मामला
दरअसल, युविका पर आरोप है कि उन्होंने अनुसूचित जाति के प्रति अपमानजनक टिप्पणी की है.;
क्रिकेटर युवराज सिंह के बाद अब अपमानजनक टिप्पणी मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस युविका चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने एक्ट्रेस से 3 घंटे पूछताछ करने के बाद औपचारिक जमानत पर छोड़ दिया है.
दरअसल, युविका पर आरोप है कि उन्होंने अनुसूचित जाति के प्रति अपमानजनक टिप्पणी की है. ये टिप्पणी उन्होंने बीते मई महीने में की थी जिसके बाद काफी हंगामा होता दिखाई दिया था. वहीं, अनुसूचित जाति के लोगों ने एक्ट्रेस की टिप्पणी पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए हांसी थाने में उनके खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया था. बता दें, एक्ट्रेस के दिए बयान की वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई थी. शिकायतकर्ताओं ने वीडियो पुलिस को सौंपी जिसके आधार पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई.
दलित अधिकार कार्यकर्ता रजत कलसन ने युविका के खिलाफ दर्ज कराई थी शिकायत
बीते दिन, पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश के बाद एक्ट्रेस युविका चौधरी हांसी पुलिस जांच के लिए पहुंची थी. इस दौरान उनके पति प्रिंस नरूला उनके साथ दिखाई दिए. एक्ट्रेस के खिलाफ दलित अधिकार कार्यकर्ता रजत कलसन ने शिकायत दर्ज कराई थी. इन्होंने युवराज सिंह के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई थी. वहीं, इसके अलावा उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा की एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई थी.