दुनिया के सबसे अमीर शख्स बनने की तरफ बढ़ रहे थे अनिल अंबानी, फिर क्या हुआ कि बदहाल होते गए..

अपने भाई मुकेश अंबानी की तरह ही अनिल अंबानी भी बुलंदियों को छू रहे थे। एक समय ऐसा भी आया था कि अनिल अंबानी अपने बड़े भाई मुकेश अंबानी से भी आगे बढ़ते नजर आ रहे थे।;

Update: 2022-06-05 09:14 GMT

अपने भाई मुकेश अंबानी की तरह ही अनिल अंबानी भी बुलंदियों को छू रहे थे। एक समय ऐसा भी आया था कि अनिल अंबानी अपने बड़े भाई मुकेश अंबानी से भी आगे बढ़ते नजर आ रहे थे। लेकिन फिर क्या हुआ कि अचानक उनका ग्राफ नीचे गिरने लगा और आज स्थिति ये है कि उन्हें अपनी ही कंपनी के बोर्ड से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप (RADG) के प्रमुख अनिल अंबानी का आज यानि शनिवार को जन्मदिन है। वे 63 साल के हो गए। एक दौर था, जब उनके नाम की तूती बोलती थी, साल 2010 से पहले वो दुनिया के टॉप-10 अमीरों की लिस्ट में शामिल थे और एक समय तो ऐसा आया जब वो दुनिया के छठे सबसे अमीर व्यक्ति भी बन गए, लेकिन समय के साथ उनकी स्थिति कमजोर पड़ने लगी और अब ऐसा समय आया है जब उन्हें उनकी ही कंपनियों से बाहर कर दिया गया है।

अनिल अंबानी का जन्म 4 जून 1959 को हुआ। वह शुरू से ही पढ़ाई में तेज थे। उन्होंने अमेरिका से एमबीए की पढ़ाई की है। इसके बाद अनिल अंबानी ने साल 1983 में को-चीफ ऑफिसर के रूप में रिलायंस में काम करना शुरू किया था। उस समय अनिल की उम्र महज 24 साल थी। अनिल अंबानी हाईप्रोफाइल लाइफस्टाइल और आधुनिक तौर-तरीकों पर यकीन करते हैं। देश के कैपिटल मार्केट का पहला श्रेय अनिल को दिया जाता है। इसके अलावा अनिल अंबानी फिटनेस को लेकर हमेशा सतर्क रहते हैं।

बर्थडे पर पत्नी टीना अंबानी की इमोशनल पोस्ट

एक जमाने में बॉलीवुड की खूबसूरत और दिग्गज एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल टीना मुनीम उर्फ टीना अंबानी के साथ उनका प्रेम और विवाह मीडिया की सुर्ख‍ियों में रहा। टीना अंबानी और अनिल अंबानी की मुलाकात एक वेडिंग सेरेमनी हुई थी। शादी में अचानक अनिल की नजर ब्लैक साड़ी पहने टीना पर पड़ी. टीना का वह इंडियन लुक अनिल को भा गया। उनके जन्मदिन के मौके पर टीना अंबानी ने एक प्यार भरी पोस्ट भी शेयर की है।

पिता के निधन के बाद अलग हुआ बिजनेस

2002 में पिता धीरूभाई अंबानी की मृत्यु के बाद जब रिलायंस इंडस्ट्रीज का बंटवारा हुआ, तो अनिल के हिस्से में इंफ्रास्ट्रक्चर, एंटरटेनमेंट और टेलीकॉम जैसा न्यू ऐज बिजनेस आया। इस बिजनेस ने अनिल अंबानी को देश-दुनिया के अमीरों की सूची में लाकर खड़ा कर दिया। लेकिन ये स्थिति ज्यादा समय तक बरकरार नहीं रही। उन्हें और उनकी कंपनियों को भारी नुकसान होने लगा और उनकी खुद की नेटवर्थ भी कम होती गई।

साल 2010 में अनिल अंबानी की नेटवर्थ (Anil Ambani Networth) 13.7 अरब डॉलर थी। और अब 2019 के आंकड़ों के मुताबिक उनकी नेटवर्थ बस 1.7 अरब डॉलर ही रह गई है। बात सिर्फ इतनी ही नहीं है, हाल में उन्हें उनकी ही कंपनियों के बोर्ड से भी बाहर करने की नौबत आ चुकी है। फरवरी में बाजार नियामक SEBI ने अनिल अंबानी को रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड के बोर्ड से बाहर रहने का आदेश दिया।

Similar News