Anurag Kashyap ने इंटरव्यू के दौरान दिया अजीबोगरीब बयान कहा- मेरे स्तन Taapsee Pannu से बड़े हैं! (Watch Video)
Anurag Kashyap says I have Bigger Boobs Than Taapsee Pannu: अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू इन दिनों अपनी फिल्म 'दोबारा' के प्रमोशंस पर जुटे हुए हैं। इसी बीच होस्ट सिद्धार्थ कनन ने भी दोनों के साथ इंटरव्यू किया।;
Anurag Kashyap says I have Bigger Boobs Than Taapsee Pannu: अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू इन दिनों अपनी फिल्म 'दोबारा' के प्रमोशंस पर जुटे हुए हैं। इसी बीच होस्ट सिद्धार्थ कनन ने भी दोनों के साथ इंटरव्यू किया। अब सोशल मीडिया पर इस इंटरव्यू का एक वीडियो वायरल है जिसमें डायरेक्टर अनुराग ने तापसी को लेकर एक बेहद घटिया बयान दिया है। जहां एक तरफ उनके इस बयान को सुनकर सभी लोग हैरान हैं, वहीं इस वीडियो में मौजूद तापसी उनके इस बयान पर मुस्कुराती नजर आईं। हालांकि, तापसी भी दो सेकंड के लिए सोच में पड़ीं कि अनुराग उनके बारे में यह क्या कह रहे हैं पर उन्होंने अपने एक्सप्रेशंस कैमरे पर नहीं आने दिए। अब इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर दोनों को ट्रोल किया जा रहा है।
यह है पूरा मामला
इस वीडियो में दोनों रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट कर बात कर रहे हैं। इसी बीच सिद्धार्थ, अनुराग से बोलते हैं कि- 'सर, आप भी एक न्यूड फोटोशूट करवाएं। मेरा यकीन मानिए जिस तरह आपकी तोंद बाहर निकलकर आएगी, वो फोटोशूट वायरल होग।' इस पर तापसी ने कहा, 'प्लीज हॉरर शो शुरू मत करो।' इसका जवाब देते हुए सिद्धार्थ ने कहा, 'तुम कॉम्प्लेक्स हो और जलती हो क्योंकि तुम जानती हो कि अनुराग सर वायरल हो जाएंगे और उन्हें पब्लिसिटी मिल जाएगी।' इस पर अनुराग ने कहा, 'हां, ये तो मुझसे वैसे ही डरती। इसको तो मुझसे सिर्फ इसी वजह से कॉम्प्लेक्स है कि मेरे बूब्स (स्तन) इससे बड़े हैं।'
यूजर्स ने दोनों को ही किया ट्रोल
अब इस वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने अनुराग और तापसी दोनों को ही ट्रोल करना शुरू की दिया है। सोशल मीडिया यूजर्स अनुराग को उनके घटिया बयान और तापसी को इन अभद्र टिप्पणी पर हंसने के लिए ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'विनाश काले विपरीत बुद्धि'। वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, 'अब यही बातें रह गई आप लोगों के पास करने को।' इसके अलावा एक ने कमेंट किया, 'मजाक और हद पार करने के बीच में एक छोटी सी लाइन होती है।'