MOTOROLA G40 Fusion
वो दिन गए जब हैवी रैम वाला स्मार्टफोन खरीदने के लिए मोटी रकम खर्च करनी पड़ती थी। इस समय भारतीय बाजार में ढेरों ऐसे स्मार्टफोन मौजूद हैं, जो बजट प्राइस पॉइंट पर उपलब्ध हैं। आज हम आपको 8GB RAM वाले कुछ ऐसे ही स्मार्टफोन के बारे में बताएं, जो ई-कॉमर्स साइट पर बड़े डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं। डिस्काउंट के बाद इन कीमत नाम मात्र की रह जाती है। तो चलिए शुरू करते हैं...
1. vivo T1 5G (8GB RAM + 128GB Storage)
- वीवो के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन ने हाल ही में भारतीय बाजार में एंट्री की है। फोन के 8GB RAM वेरिएंट की कीमत रुपये 19,990 है, जो 128GB स्टोरेज के साथ आता है। फोन में 6.58 इंच का FHD+ डिस्प्ले है और फोन 50MP ट्रिपल रियर कैमरा और 16MP सेल्फी कैमरे साथ आता है। फोन में 5000mAh बैटरी है।
- फ्लिपकार्ट फोन पर रुपये 15,500 तक का एक्सचेंज बोनस ऑफर कर रही है। यानी पुराने फोन पर पूरा बोनस मिल जाए, तो फोन की कीमत मात्र रुपये 4,490 (रुपये19,990-15,500) रह जाती है। इसके अलावा भी फोन पर कई सारे बैंक ऑफर मिल रहे हैं।
2. OPPO A53s 5G (8GB RAM + 128GB Storage)
ओप्पो के 8GB RAM वाले इस फोन की कीमत रुपये 17,990 है, जो 128GB स्टोरेज के साथ आता है। फोन में 6.52 HD+ डिस्प्ले है, 13MP ट्रिपल रियर कैमरा, 8MP सेल्फी कैमरा और 5000mAh बैटरी है।
- फ्लिपकार्ट फोन पर रुपये 14,800 तक का एक्सचेंज बोनस ऑफर कर रही है। यानी पुराने फोन को एक्सचेंज कराने पर पूरा बोनस मिल जाए, तो फोन की कीमत मात्र रुपये 3190 (रुपये 17,990-रुपये14,800) रह जाती है।
3. Realme 8 (8GB RAM + 128GB Storage)
- रियलमी 8 के 8GB RAM वेरिएंट की कीमत रुपये 17,999 रुपये है, जो 128GB स्टोरेज के साथ आता है। फोन में 6.4 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले, 64MP क्वाड रियर कैमरा सेटअप, 16MP सेल्फी कैमरा और 5000mAh बैटरी है।
- फ्लिपकार्ट फोन पर रुपये 14,800 तक का एक्सचेंज बोनस ऑफर कर रही है। यानी पुराने फोन को एक्सचेंज कराने पर पूरा बोनस मिल जाए, तो फोन की कीमत मात्र रुपये 3199 (रुपये 17,999-रुपये14,800) रह जाती है।
4. MOTOROLA G40 Fusion (8GB RAM + 128GB Storage)
- मोटोरोला के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन के 8GB RAM वेरिएंट की कीमत रुपये16,499 है, जो 128GB स्टोरेज के साथ आता है। फोन में 6.78 इंच का FHD+ डिस्प्ले, 64MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 16MP सेल्फी कैमरा और 6000mAh बैटरी है।
- फ्लिपकार्ट फोन पर रुपये 14,800 तक का एक्सचेंज बोनस ऑफर कर रही है। यानी पुराने फोन पर पूरा बोनस मिल जाए, तो फन की कीमत मात्र रुपये 1,699 (रुपये16,499-रुपये14,800) रह जाती है।
5. Redmi Note 10S (8GB RAM + 128GB Storage)
- रेडमी के इस लेटेस्ट फोन में भी 8GB RAM वेरिएंट (फ्रॉस्ट व्हाइट और शैडो ब्लैक) की कीमत रुपये17,499 है, जो 128GB स्टोरेज के साथ आता है। फोन में 6.4 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले, 64MP क्वाड रियर कैमरा और 13MP का सेल्फी कैमरा मिल जाता है। फोन में 5000mAh बैटरी है।
- फ्लिपकार्ट फोन के फ्रॉस्ट व्हाइट कलर वेरिएंट पर रुपये15,850 तक का एक्सचेंज बोनस ऑफर कर रही है। यानी पुराने फोन पर पूरा एक्सचेंज बोनस मिल जाए, तो फोन की कीमत मात्र रुपये1,649 (रुपये17,499-रुपये15,850) रह जाती है।
(नोट- एक्सचेंज बोनस की वैल्यू पुराने फोन की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करेगी।)