Indore News Today : इंदौर में पिंकी गैंग का आतंक, पिज्जा कर्मचारी लड़की को पटक पटक कर मारा, वीडियो वायरल
Indore News Today : मध्य प्रदेश के इंदौर शहर का एक वीडियो सुर्खियों में है। इंदौर के द्वारकापुरी में डॉमिनोज पिज्जा कर्मचारी एक लड़की को पिंकी गैंग की 4 लड़कियों ने लाठी, लात, घूसे से पटक पटक कर पीटा, उसके बाल खींचे। लड़की मदद के लिए लोगों को पुकारती रही लेकिन सभी राहगीर तमाशबीन बने रहे। मारपीट का ये वीडियो एक तमाशबीन ने अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।;
Indore News Today : मध्य प्रदेश के इंदौर शहर का एक वीडियो सुर्खियों में है। इंदौर के द्वारकापुरी में डॉमिनोज पिज्जा कर्मचारी एक लड़की को पिंकी गैंग की 4 लड़कियों ने लाठी, लात, घूसे से पटक पटक कर पीटा, उसके बाल खींचे। लड़की मदद के लिए लोगों को पुकारती रही लेकिन सभी राहगीर तमाशबीन बने रहे। मारपीट का ये वीडियो एक तमाशबीन ने अपने फोन में रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वायरल वीडियो में आरोपी, पीड़िता से कहती नजर आ रही है कि क्या बोला था तूने मेरे बारे में...., जब पीड़िता ने कहा कि मैं पुलिस को बुलाऊंगी तो आरोपी कहती है कि बुला पुलिस को....। वायरल वीडियो में मुख्य आरोपी पिंकी अपने चार दोस्तों के साथ पीड़िता के बाल खींचकर, लात, घूसे से जमकर मारपीट की।
द्वारकापुरी, इंदौर में पिंकी गैंग का आतंक। डॉमिनोज पिज्जा लड़की कर्मचारी को सड़क पर पटक पटक कर पीटा। पीड़िता के बाल खींचे, लाठी, लात घूसे मारे। वीडियो वायरल pic.twitter.com/ylDNrVby4X
— Devendra Singh Rathod (@DevendraBana91) June 14, 2022
द्वारकापुरी थाना प्रभारी सतीश द्विवेदी ने बताया कि पीड़िता नंदिनी यादव ने मुख्य आरोपी पिंकी यादव और उसके दोस्तों के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता ने शिकायत की कि शनिवार सुबह जब वह काम पर जा रही थी तो तीनों आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया। पुलिस ने कहा कि यह गैंगवार नहीं है। पीड़िता और आरोपी दोस्त है। हाल ही में पीड़िता ने मुख्य आरोपी पिंकी के बारे में कुछ आपत्तिजनक बातें कही, जिसके बाद दोनों के बीच फोन पर बहस हो गई थी। जाहिर है, पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ पीठ पीछे आपत्तिजनक बातें कहना बंद नही किया, जिसके कारण पीड़िता के खिलाफ आरोपी का गुस्सा फूट पड़ा।