Manoj Bajpayee's father passes away: मनोज बाजपेयी के पिता का निधन, पिछले महीने तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में हुए थे भर्ती
बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी के पिता का निधन हो गया है. वे बीते महीने दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराए गए थे. मनोज के पिता 83 साल के थे और उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे. रविवार सुबह मनोज के प्रवक्ता ने स्टेटमेंट जारी कर इसकी जानकारी दी. मनोज के परिचित डायरेक्टर-राइटर अविनाश दास ने भी फेसबुक पर इस खबर को साझा कर शोक जताया है.
मनोज बाजपेयी के पिता के देहांत पर सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर शोक जताया है. अविनाश दास ने मनोज और उनके पिता की फोटो शेयर कर लिखा- 'मनोज भैया के पिताजी नहीं रहे. उनके साथ गुजारे पल याद आ रहे हैं. यह तस्वीर मैंने भितिहरवा आश्रम में ली थी. बड़े धीरज वाले आदमी थे. बेटे के ऐश्वर्य की छुअन से हमेशा खुद को दूर रखा. मामूली बाने के बड़े आदमी थे. नमन, श्रद्धांजलि.'
अविनाश दास के पोस्ट से साफ जाहिर है कि मनोज बाजपेयी के पिता ने कभी अपने बेटे की शोहरत का फायदा नहीं उठाया. वहीं मनोज भी अपनी पर्सनल लाइफ को हमेशा प्राइवेट ही रखते नजर आए हैं.
मनोज के पिता जब अस्पताल में भर्ती हुए थे तब एक्टर केरल में अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे थे. पिता के एडमिट होने की खबर सुन वे तुरंत दिल्ली आ गए थे. अस्पताल में इलाज के दौरान मनोज ने कहा था कि 'वह एक दिन स्टेबल होते हैं, अगले दिन उनकी हालत नाजुक हो जाती है. हम सिर्फ देख सकते हैं और इंतजार कर सकते हैं.' उन्होंने अपने पिता के जल्द रिकवरी की कामना की थी.