Aryan Khan drugs case: आर्यन ख़ान ड्रग्स मामले में एनसीबी को चार्जशीट के लिए मिले दो और महीने

Update: 2022-03-31 10:37 GMT

Aryan Khan drugs case

Aryan Khan drugs case: मुंबई के एक सत्र न्यायालय ने आर्यन ख़ान ड्रग्स केस में चार्जशीट दाखिल करने के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की एसआईटी को साठ दिन का और समय दिया है. एनसीबी की एसआईटी को इस मामले में आज यानी 31 मार्च को अपनी चार्जशीट दाखिल करनी थी.

लेकिन पिछले दिनों एनसीबी ने चार्जशीट दाख़िल करने के लिए अदालत से तीन महीने का अतिरिक्त समय मांगा था. इस याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने तीन महीने की जगह एनसीबी को दो महीने का समय दिया है.

पिछले साल शाहरुख़ ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान को एनसीबी ने ड्रग रैकेट मामले में तीन अक्तूबर को गिरफ़्तार किया था. तीन सप्ताह से अधिक समय के बाद आर्यन ख़ान को ज़मानत मिली थी.

एनसीबी ने आर्यन ख़ान, अरबाज़ मर्चेंट और मॉडल मुनमुन धमेचा सहित आठ लोगों को क्रूज़ से गिरफ़्तार किया था. आर्यन ख़ान और अन्य अभियुक्तों पर एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8 (सी) के साथ 20 बी (खरीद), 27 (खपत), 28 (अपराध करने का प्रयास), 29 (उकसाना और साज़िश) और 35 (दोषपूर्ण मानसिक स्थिति का अनुमान) के तहत मामला दर्ज किया गया था.

Similar News