Navneet Rana case: संसदीय पैनल ने नवनीत राणा मामले में महाराष्ट्र के DGP, मुंबई पुलिस आयुक्त को किया तलब

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद सुनील सिंह की अध्यक्षता वाली समिति अगले सप्ताह महाराष्ट्र के सांसद नवनीत राणा द्वारा विशेषाधिकार हनन की शिकायत से संबंधित मामले को उठाएगी। राणा द्वारा लोकसभा अध्यक्ष के पास इस बारे में शिकायत दर्ज कराने के बाद समिति ने महाराष्ट्र के कई अधिकारियों को तलब किया है।;

Update: 2022-06-07 12:51 GMT

Navneet Rana case: सांसद नवनीत राणा द्वारा विशेषाधिकार हनन की शिकायत के संबंध में महाराष्ट्र के मुख्य सचिव, राज्य के पुलिस महानिदेशक और मुंबई पुलिस आयुक्त को तलब किया है। लोकसभा की संसदीय विशेषाधिकार समिति 15 जून को पेश होने के लिए कहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुनील सिंह की अध्यक्षता वाली समिति अगले सप्ताह महाराष्ट्र की सांसद नवनीत राणा द्वारा विशेषाधिकार हनन की शिकायत से संबंधित मामले को उठाएगी।



राणा ने लोकसभा अध्यक्ष के पास इस बारे में शिकायत दर्ज कराई थी। समिति ने महाराष्ट्र के कई अधिकारियों को तलब किया है। अमरावती की सांसद ने विशेषाधिकार हनन के आरोप में संसद की विशेषाधिकार और आचार समिति को लिखा था और खार पुलिस थाने में अवैध गिरफ्तारी और अमानवीय व्यवहार का आरोप लगाया था। राणा 23 मई को अपना पक्ष रखने के लिए विशेषाधिकार समिति के समक्ष पेश हुई थीं। 25 अप्रैल को नवनीत राणा ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को विशेषाधिकार के गंभीर उल्लंघन की शिकायत दी थी।

जिसे समिति के पास भेज दिया गया था। जानकारी के लिए बता दें कि महाराष्ट्र के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, मुंबई पुलिस आयुक्त और महिला जिला जेल अधीक्षक को समिति ने तलब किया है। इन सभी को पेश होना है और अपनी रिपोर्ट देनी है। नवनीत राणा को उनके विधायक पति रवि राणा के साथ 23 अप्रैल को उनके मुंबई आवास से हिरासत में लिया गया और गिरफ्तार किया गया। सांसद और उनके पति ने बांद्रा में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया था।

Tags:    

Similar News