बुजुर्ग महिला को डायन बता लोगों ने की जमकर पिटाई, CCTV फुटेज आया सामने

अजमेर के किशनगढ़ में बुजुर्ग महिला को डायन बता मारपीट (Called Witch And Beaten) करने का मामला सामने आया है. महिला के साथ बदसलूकी की पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है. ये फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. पीड़ित के बेटे ने थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज करा दी है.;

Update: 2022-06-08 16:07 GMT

अजमेर. जिले के मार्बल सिटी किशनगढ़ में इंसानियत को शर्मसार करने की घटना देखी गई जिसकी हर कोई निंदा कर रहा है. किशनगढ़ के आजाद नगर तुलसी भवन क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला को डायन बताकर उसके बाल खींचे गए, उसके साथ मारपीट (Called Witch And Beaten) की गई. ये पूरा माजरा पास लगे एक मकान के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. जिसे सोशल प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया गया. कुछ ही देर में वीडियो वायरल (Dayan CCTV Video Goes Viral) हो गया. घटना के बाद बुजुर्ग महिला के पुत्र ने मदनंगज थाने में बुद्धाराम मेघवाल सहित 6 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

घटना किशनगढ़ के आजाद नगर क्षेत्र की है. सीसीटीवी क्लिप्स में साफ देखा जा सकता है कि बुजुर्ग महिला सुवादेवी यादव अपने घर से सुबह की सैर करने निकली हैं. थोड़ी दूर जाने पर बुद्धाराम मेघवाल के घर के बाहर रुकती हैं. यहां लोकदेवता बाबा रामदेव की फोटो लगी है. देखा जा सकता है कि वो श्रद्धावश हाथ जोड़ने लगती हैं. उनके हाथ जोड़ने के साथ ही घर का मालिक बुद्धाराम बाहर धमक पड़ता है. पहले महिला को भला बुरा कहता है फिर उन्हें डायन बताकर (beaten up as Dayan) बाल पकड़कर खींचने लगता है. थोड़ी देर में कुछ लोग उसी घर से निकलकर बाहर आते हैं और महिला के साथ मारपीट शुरू कर देते हैं. हंगामा बढ़ता है तो मोहल्ले के लोग भी जुटे और फुटेज में बुजुर्ग को बचाते भी देखे जा सकते हैं. इस घटना में बुजुर्ग महिला के चेहरे पर चोट भी आई है.

बुजुर्ग सुवा देवी के भावों को व्पक्त करता एक और वीडियो सामने आया है. जिसमें उनके साथ हुई बर्बरता उनकी जुबानी और उन्हें बचाने वालों की जुबानी सुनी जा सकती है. वो खुद इस मारपीट से सकते में हैं. उन्हें समझ नहीं आ रहा कि आखिर लोकदेवता को हाथ जोड़ना कैसे उन्हें डायन बना सकता है? दर्द अब भी हरे हैं. हरेक पल का जिक्र करते हुए उनकी आंखें भर आती हैं. वो कहती हैं मैं तो डॉक्टर की सलाह पर पिछले दो साल से घूमने जा रही हूं. पता नहीं क्यों मुझ पर जादू टोने का इल्जाम लगाया? 5-6 लोगों ने मिलकर पीट दिया. मैं तो ये जानती भी नहीं हूं. मैं जानती हूं या नहीं ये तो वो ऊपर वाला जाने या फिर मैं जानती हूं. फिलहाल महिला के परिजनों ने मदनगंज पुलिस थाने में मारपीट का मामला दर्ज करा दिया है. इसमें बुद्धाराम समेत 6 लोगों को आरोपी बताया गया है.

Similar News