सिनेमाघरों के बंद होने से रणवीर सिंह की '83' को हुआ बड़ा नुकसान, अब ओटीटी रिलीज पर विचार कर रहे हैं मेकर्स

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म '83' ने अब तक 83.96 करोड़ रुपए की कमाई की है लेकिन इसका बजट इतना ज्यादा है कि ये आंकड़ें भी बहुत कम नजर आ रहे हैं.;

Update: 2022-01-03 10:01 GMT

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म '83' साल 2021 की सबसे महंगी और चर्चित फिल्मों में से एक थी. इस फिल्म की सफलता को लेकर मेकर्स के साथ-साथ ट्रेड एनालिस्ट भी कंफर्म थे. इस फिल्म ने रिलीज के पहले तक सभी जिज्ञासा को बरकरार रखा था लेकिन जैसे ही ये फिल्म रिलीज हुई इसके कलेक्शन ने सभी को आश्चर्य में डाल दिया. फ़िल्म की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत उम्मीद से कम थी फिर कोरोना के प्रकोप ने मामला और चौपट कर दिया. अब मेकर्स इसे ओटीटी पर रिलीज करके नुकसान की भरपाई करने की प्लानिंग में हैं.

ये करीब 3 साल से बन रही थी. इसके निर्देशक कबीर खान की मेहनत और पैसा इसमें लगा हुआ था. कई बार कोरोना की वजह से इसे ओटीटी पर रिलीज का सुझाव कबीर खान को दिया गया लेकिन कबीर खान इस फिल्म को थिएटर में ही रिलीज करना चाहते थे. आखिर 24 दिसंबर 2021 को वो दिन आ ही गया जब इस फिल्म को थिएटर में रिलीज कर दिया गया. लेकिन फिर कोरोना ने सबको निराश कर दिया इस फिल्म ने अब तक 83.96 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है लेकिन इसका बजट इतना ज्यादा है कि ये आंकड़ा बहुत कम नजर आ रहा है.

कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से कलेक्शन हुआ कम

कबीर खान ने इस बात हो स्वीकार कर लिया है कि '83' कमाई निराशाजनक है. पिंकविला में छपी खबर के अनुसार उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि यह फिल्म 18 महीने पहले बनकर तैयार थी. हम चाहते थे लोग इसे बड़े पर्दे पर देखें क्योंकि इसे इसी तरह बनाया गया था. हमने इसे सेफ स्थान पर पहुँचाने की पूरी कोशिश की लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों ने ऐसा होने नहीं दिया. रिलीज के चौथे दिन बाद से ही दिल्ली में थिएटर बंद हो गए. इस बात का मलाल कबीर खान को है कि फिल्म ने उम्मीद के मुताबिक व्यवसाय नहीं किया.

कपिल देव ने कबीर खान का बढ़ाया हौसला

कबीर खान बातचीत में ये भी खुलासा किया कि कपिल देव ने उन्हें दिलासा दिया कि जब हमने 1983 वर्ल्ड कप जीता, तो हमें भी पैसे नहीं मिले थे. हमें सम्मान मिला. आपने यह फिल्म सम्मान के लिए ही बनाई है और वो आपको मिल रहा है. उस पर ध्यान लगाओ. इतनी सकारात्मकता से वो ही समझा सकते हैं. रणवीर इस फिल्म में कपिल देव की भूमिका में हैं. दर्शकों का इस फिल्म को लेकर जो इंतजार था ववो अब खत्म हो गया था और ये फिल्म 24 दिसंबर 2021 की सिनेमाघरों में हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज हुई. ये अभी सिनेमाघरों में चल रही है.

Similar News