इस बड़े नेता के होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने दी दबिश, 15 लड़के-लड़कियां आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार
इस बड़े नेता के होटल में चल रहा था सेक्स रैकेटः Sex racket busted in SP leader's hotel, 15 boys and girls arrested in objectionable condition;
Sex racket busted in SP leader's hotel बिहार के औरंगाबाद जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। पुलिस ने बसपा नेता के होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने यहां से सात लड़के और आठ लड़कियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है। बताया जा रहा है कि होटल बसपा नेता योगेंद्र वर्मा का है। योगेंद्र वर्मा पहले जदयू में थे।
Sex racket busted in SP leader's hotel दरअसल, शहर के दाउदनगर पुलिस को सूचना मिली थी कि एक होटल में कई दिनों से सेक्स रैकेट चल रहा है। इसके बाद पुलिस ने दाउदनगर के एसडीपीओ ऋषि राज के नेतृत्व में होटल में दबिश दी। पुलिस ने होटल के अलग-अलग कमरों से सात लड़के और आठ लड़कियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है। इधर मौका पाकर होटल का स्टाफ मौके से फरार हो गया। पुलिस पकड़े गए लड़के-लड़कियों को थाने ले आई और उनके परिजनों को आगे की कार्रवाई के लिए दाउदनगर थाना बुलाया है।
पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार ने बताया कि एक होटल में सेक्स रैकेट के संचालन की सूचना मिली थी। इस पर होटल में छापेमारी की गई। ये होटल बसपा नेता योगेंद्र वर्मा का बताया गया है। छापेमारी के दौरान होटल का मैनेजर सहित पूरा स्टाफ फरार हो गया है। वहीं होटल से पकड़े गए लड़के-लड़कियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं बसपा नेता की भूमिका की भी जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि छापेमारी टीम में दाउदनगर थानाध्यक्ष गुफरान अली और पुलिस बल शामिल था।