Shubhangi Atre Breaks Down: Deepesh Bhan के प्रेयर मीट में अपने आंसू रोक नहीं सकी शुभांगी आत्रे, वीडियो देख आपकी भी आंख हो जाएगी नम
Shubhangi Atre Breaks Down:'भाभी जी घर पर हैं' में मलखान का किरदार निभाने वाले दीपेश भान (Deepesh Bhan) नहीं रहे. उनके प्रेयर मीट में उनकी को एक्टर सुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) पहुंची. इस दौरान वो अपने आंसू रोक नहीं पायीं और फुट- फुट कर रोने लगीं....;
Shubhangi Atre Breaks Down: 'भाभी जी घर पर हैं' में मलखान का किरदार निभाने वाले दीपेश भान (Deepesh Bhan) नहीं रहे. उनके प्रेयर मीट में उनकी को एक्टर सुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) पहुंची. इस दौरान वो अपने आंसू रोक नहीं पायीं और फुट- फुट कर रोने लगीं. उनके प्रेयर मीट का एक वीडियो विरल भयानि ने पोस्ट किया है, जिसमें सुभांगी अत्रे को रोते हुए देखा जा सकता है.