Sonam Kapoor Pregnancy Photo: मां बनने वाली हैं सोनम कपूर, 4 महीने से हैं प्रेगनेंट, इस अंदाज में शेयर की Good News
Sonam Kapoor Pregnancy Photo: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर आहूजा ने सोमवार को बताया कि वह मां बनने वाली हैं. सोनम ने पति आनंद के साथ तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें वह सोफे पर लेटी नजर आ रही हैं. सोनम ने फोटोज में आनंद की गोद में सिर रखा हुआ है.;
बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर आहूजा (Sonam Kapoor) ने सोमवार को बताया कि वह मां बनने वाली हैं. सोनम ने कारोबारी आनंद आहूजा (Anand Ahuja) से शादी की है. ''नीरजा'', ''रांझना'' और ''दिल्ली 6'' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से चर्चा में आयीं सोनम (36) ने इंस्टाग्राम पर अपने पति आनंद के साथ कई तस्वीरें (Sonam Kapoor Pregnancy Photo) साझा कीं. सोनम के पोस्ट पर फैंस कमेंट करके ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं. शादी के करीब 4 साल बाद सोनम प्रेग्नेंट हुईं हैं.
समझा जाता है कि सोनम इस साल के आखिर में बच्चे को जन्म देंगी. सोनम ने लिखा, ''चार हाथ, तुम्हारे पालन-पोषण के लिए हम यथासंभव बेहतर प्रयास कर सकते हैं. दो दिल, जो हर कदम पर तुम्हारे साथ मिलकर धड़केंगे. कौन तुम्हें प्यार एवं सहयोग करेगा. हम तुम्हारा स्वागत करने के लिए और अधिक इंतजार नहीं कर सकते.'' सोनम और आनंद ने 2018 में शादी की थी. वह 2019 में आखिरी बार हास्य फिल्म ''द जोया फैक्टर'' में नजर आयी थीं. अब वह अपनी अगली फिल्म ''ब्लाइंड'' में नजर आयेंगी.
सोनम कपूर ने पति आनंद के साथ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह सोफे पर लेटी नजर आ रही हैं. सोनम ने फोटोज में आनंद की गोद में सिर रखा हुआ है. फोटोज में सोनम का बेबी बंप साफ नजर आ रहा है. फोटोज में उन्होंने ब्लैक कलर का आउटफिट पहना है.