UP Lok Sabha by-elections : कौन हैं सपा के रामपुर से लोकसभा उपचुनाव में उम्मीदवार आसिम राजा?
रामपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने आसिम राजा (Asim Raja) को अपना उम्मीदवार बनाया है. उम्मीदवार के नाम की घोषणा खुद आजम खान ने की. इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा को सपा की ओर से उम्मीदवार बनाया जा सकता है.;
UP Lok Sabha by-elections : यूपी (Uttar Pradesh) में रामपुर (Rampur) लोकसभा उपचुनाव (UP Lok Sabha by-elections) में समजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. इस सीट पर पार्टी ने आसिम राजा (Asim Raja) को अपना उम्मीदवार बनाया है. तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए रामपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवार के नाम की घोषणा खुद आजम खान ने की. इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि आजम खान के विधायक बनने के बाद इस सीट उनकी पत्नी तंजीन फातिमा को सपा की ओर से उम्मीदवार बनाया जा सकता है.
आसिम राजा के नाम का ऐलान करते हुए सपा नेता आजम खान ने कहा कि उनके पुराने साथी आसिम राजा चुनाव लड़ने जा रहे हैं. 27 महीने बाद जेल से बाहर आए आजम खान ने इस मौके पर आगे कहा कि इस जीत से वह सबकी तकलीफों का हिसाब लेना चाहते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि यदि आसिम हार गए तो उनकी मुश्किलें बढ़ जाएंगी.
करीबी नेताओं में शामिल हैं आसिम राजा
बता दें कि आसिम राजा रामपुर का जाना माना नाम हैं. वह 10 बार के विधायक आजम खान के करीबी नेताओं में शामिल हैं और इस समय रामपुर शहर के सपा अध्यक्ष हैं. खुद आजम खान ने आसिम राजा के नाम का ऐलान करते हुए उन्हें अपना अजीज साथी और लंबा सियासी तजुर्बा रखने वाला बताया है.
आजमगढ़ उपचुनाव में अखिलेश के भाई उम्मीदवार
उधर, अखिलेश यादव ने अपनी सीट आजमगढ़ से चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव को लोकसभा उपचुनाव के लिए टिकट दिया है. गौरतलब है कि आजमगढ़ की सीट अखिलेश यादव के विधायक बनने के बाद खाली हुई है.