वकीलों पर लाठी चार्ज के विरोध में 22जिलों में हड़ताल
उत्त्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में पुलिस द्वारा की गई वकील की पिटाई मामले ने तूल पकड़ लिया है , जिसके चलते आज वेस्टर्न यूपी के २२जिलो के वकील हड़ताल पर है . वकीलों की मांग है कि लाठी चार्ज कराने वाले एसपी सिटी आकाश तोमर को निलंबित किय जाये .;
गाजियाबद के विजय नगर में खाना खाने के दौरान ढाबे पर वकील की पिटाई को लेकर कचहरी परिसर में हुए बबाल ने तूल पकड़ लिया है . वकीलों के साथ एसपी सिटी आकाश तोमर क कथित इशारे पर किये गए लाठी चार्ज केविरोध में शुक्रवार को वेस्टर्न यूपी के 22 जिलों के वकील हड़ताल पर रहेंगे . वकीलों की मांग है कि लाठी चार्ज कराने वाले एसपी सिटी आकाश तोमर को निलंबित किया जाये और उनके खिलाफ एफआईआर के आदेश दिए जाये . बार असोसिएशन के अध्यक्ष अनिलशर्मा का कहना है कि वकील DS गौतम के साथ विजयनगर पुलिस ने बुधवार की रात मारपीट की थी . रात भर थाने मैं बंद रखा . वकीलों ने इस मामले के शिकायत जिला जज से की थी. जिला जज के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने गौतम को छोड़ दिया था .आक्रोशित वकील इस सम्बन्ध में एसएसपी से मिले थे .एसएसपी ने मारपीट करने वाले पुलिस कर्मियो को निलंबित कर दिया और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज किये जाने के आदेश दिए थे . मामला शांतिपूर्ण ढंग से निपट गया था . इसके बाद एसपी सिटी आकाश तोमर कचहरी परिसर में पहुंचे . उनके कचहरी में जाने के बाद वकील आक्रोशित हो गए . आरोप है कि एसपी सिटी के इशारे पर पुलिस ने वकीलों पर लाठी चार्ज करा दिया .