इलाहबाद: पुलिस ने पूर्व विधायक के घर की दुबारा कुर्की, लेकिन छह महीन से लापता ही इनामिया विधायक खालिद अजीम

Update: 2017-12-23 09:50 GMT
इलाहाबाद: 6 महिने से फरार चल रहे पूर्व विधायक खलीद अजीम के घर पर पुलिस ने दूसरी बार की कुर्की की कार्यवाही की. बाहुबली अतीक अहमद के छोटे भाई खालिद अज़ीम अशरफ के घर पर पुलिस ने दूसरी बार कुर्की की. इससे पहले भी एकबार कुर्की की कार्यवाही होगी. 

पूर्व विधायक खलीद अजीम हत्या के दो मामलों में वांछित चल रहे है. फरार पूर्व विधायक पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया है. फरार पूर्व विधायक खालिद अज़ीम अशरफ पूर्वांचल के इलाहाबाद के बाहुबली अतीक अहमद के छोटे भाई है. 
पूर्व विधायक को यूपी पुलिस भगोड़ा घोषित कर चुकी है. इसको लेकर सीमावर्ती राज्यों समेत सभी जिलों को यह आदेश जारी कर संदेश दिया जा चूका है. 

Similar News