ड‍िप्टी सीएम केशव मौर्य की फि‍सली जुबान, ईवीएम की खोली पोल, सुनकर उड़े होश

Update: 2017-11-27 03:19 GMT
इलाहाबाद में दूसरे चरण के वोटिंग के दौरान प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य वोट डालने पहुंचे. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीजेपी सभी वॉर्डों में भारी अंतर से जीतेगी. 

केशव मौर्य की जबान फिसल गई और उनके अंदर की बात बाहर आ गई. उन्होंने ईवीएम को बताया भाजपा की मशीन . इतना सुनते ही सभी लोग सन्न रह गये. 


केशव मौर्य ने कहा कि हिंदू विरोधी ताकतें ऐसी फिल्में बनाती हैं. हम ऐसी फिल्मों को यूपी में नहीं चलने देंगे. फिल्म में विवादित दृष्य हटाने के बाद उसे देखा जाएगा, फिर यूपी में पद्मावती फिल्म को चलाने की परमीशन देंगे. उन्होंने कहा कि रानी पद्मावती हिंदुओं का सम्मान और गौरव थी. बता दें, कि दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर स्टार फिल्म पद्मावती का राजपूत करणी सेना लगातार विरोध कर रही है.
केशव मौर्य ने कहा कि राजपूत समुदायों की ओर से फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की जा रही है. उनका दावा है कि फिल्म में इतिहास को विकृत करके पेश किया गया है. फिल्म के कुछ दृश्यों, जिनमें फिल्म में पद्मावती का किरदार निभा रही अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की ओर से पेश नृत्य भी शामिल है, से राजपूत समुदाय के लोग नाराज हैं.

Similar News