इलाहाबाद: जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में चित्रकूट बार्डर के मुरका गांव के पास खड़े ट्रेक्टर में मारुती वैन ने टक्कर मारी. इस खड़े ट्रेक्टर में तकार से भीषण हादसा हो गया. मारुती वेंन के परखच्चे उड़ गये. इस हादसे में मारुती में सवार पांच लोंगों ने डीएम तोड़ दिया जबकि चार गंभीर घायल हो गये. जिन्हें उपचार हेतु ले जाया गया.
दुर्घटना के समय मारुति वैन में 9 लोग सवार थे. जिसमें 5 लोगों की मृत्यु हो गई. सभी लोग झाँसी के रहने वाले थे. गंगा स्नान करने के लिए जा रहे थे. घायलों को शंकरगढ़ प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पर लाया गया. सभी गंभीर घायलों को स्वरूप रानी इलाहाबाद के लिए रिफर किया गया है.
रिपोर्ट नावेद खान