फुलपुर उपचुनाव में आज 18 प्रत्याशी मैदान में, जानिये कौन कौन है उम्मीदवार !

Update: 2018-02-20 16:57 GMT

  इलाहाबाद: फुलपुर उपचुनाव में आज 18 प्रत्याशी मैदान में आ चुके है. आज 18 लोगों ने उपचुनाव में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. लेकिन इस लड़ाई में अचानक अतीक अहमद ने पर्चा दाखिल कर चुनाव में रोमांच पैदा कर दिया. उसी समय बीजेपी उम्मीदवार की दूसरी पत्नी ने भी सामने आकर बीजेपी उम्मीदवार की मुश्किलें बढ़ा दी. 


मनीष मिश्रा- कांग्रेस, कौशलेन्द्र सिंह- बीजेपी, सर्वेश- निर्दलीय,हसन एखलाक- निर्दलीय, सुरेश चन्द्र उपाध्याय- भारतीय किसान सेना, अशोक कुमार- निर्दलीय, कमला प्रसाद- अम्बेडकर युग पार्टी, राम कुमार प्रजापति- निर्दलीय, अतीक अहमद- निर्दलीय, प्रेम चन्द्र- अपना दल,राजेन्द्र प्रसाद- निर्दलीय, श्रीमती सुशीला सिंह- निर्दलीय, राम मनोहर सिंह- निर्दलीय, मिश्री लाल- स्वतंत्र जनता राज पार्टी, आशीष कुमार शुक्ला- निर्दलीय, गणेश त्रिपाठी- राष्ट्रीय बन्धुत्व पार्टी, , धीरेन्द्र कुमार- सम्वर्धी समाज पार्टी, रीता विश्वकर्मा- निर्दलीय प्रत्याशीयों ने दाखिल किये पर्चे.

Similar News