आईजी इलाहाबाद रमित शर्मा ने पेश की मिशाल, जब खिंचाई भंडारी लाल के साथ फोटो
इलाहाबाद रेंज में तैनात आईजी रमित शर्मा बेहद सरल स्वभाव के अधिकारी है. अपने कार्यकाल के दौरान जहाँ भी रहे एक अपने साथी अधिकरियों ओर कर्मचारियों पर अपनी एक अमिट छाप छोड़ देते है. यह अमिट छाप उनके जेहन में हमेशा उनकी याद के रूप में बनी रहती है. हालांकि यह उन्होंने कई बार किया है.
ताजा वाकया इलाहाबाद कुंभ मेले के दौरान का है. जहाँ उन्होंने अपने साथी कर्मचारी भंडारी लाल एक सार्वजानिक व्यक्ति बताते हुए उसकी फोटो अपने ट्विटर एकाउंट से शेयर करते हुए उनके बारे में बड़ी बात कही है.
Mr Bhandari Lal, a public person who works with extreme dedication and equally hard as any other cop on duty.
— Ramit Sharma (@ramitsha) January 16, 2018
His dedication is inspiring.
It was a privilege and honour to be photographed with him. pic.twitter.com/IbsLc7DZEQ
आईजी रमित शर्मा ने कहा है कि जो पूरे मनोयोग और समर्पण के साथ कार्य करते है. ऐसा नाम हमारे साथ कंधा से कंधा मिलाकर कार्य करने वाले भंडारी लाल है. जो किसी पुलिस जन के कार्य से भी उत्क्रष्ट लग रहा है. वास्तव में हम इनके साथ फोटो खिंचाना मेरे लिए सम्मान की बात होगी. उनका समर्पण मेरे लिए प्रेरणादायक है. जिसे में हमेशा याद रखूँगा.