इलाहाबाद में महापौर पद के प्रत्याशी का निधन

Update: 2017-11-22 13:12 GMT
इलाहाबाद : इस बार के नगर निगम चुनाव में महापौर पद के लिए चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी सरवर हुसैन का सोमवार रात इंतकाल हो गया। सरवर बतौर निर्दल प्रत्याशी इस चुनाव में खड़े थे और लड़का-लड़की उनका चुनाव चिह्न था।


नैनी के चकदोंदी के रहने वाले 72 वर्षीय सरवर हुसैन लेखपाल के पद से रिटायर हुए थे। इनकी पत्नी तनीज बानो भी पूर्व में रीता जोशी के खिलाफ महापौर पद का चुनाव लड़ चुकी हैं। सरवर के बेटे अकबर ने बताया कि सोमवार देर शाम अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और कुछ ही देर में उनका इंतकाल हो गया। सरवर हुसैन को मंगलवार को सुपुर्दे खाक कर दिया गया।

Similar News