राज्यसभा चुनाव से पहले मायावती को बड़ा झटका, मुख्तार अंसारी के वोट देने पर रोक
यूपी में राज्यसभा चुनाव को लेकर इस वक़्त की बड़ी खबर। राज्यसभा चुनाव से पहले BSP को बड़ा झटका लगा है। बहुजन समाज पार्टी के नेता और मऊ विधायक मुख्तार अंसारी के राज्यसभा में वोट देने पर रोक लग गई है।;
इलाहाबाद : यूपी में राज्यसभा चुनाव को लेकर इस वक़्त की बड़ी खबर। राज्यसभा चुनाव से पहले BSP को बड़ा झटका लगा है। बहुजन समाज पार्टी के नेता और मऊ विधायक मुख्तार अंसारी के राज्यसभा में वोट देने पर रोक लग गई है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मुख्तार अंसारी को राज्यसभा चुनाव में मतदान पर रोक लगाई है। अब विधायक मुख्तार अंसारी वोट नहीं कर पाएंगे। इस खबर से बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं में निराशा का माहौल बना हुआ है।
आपको ये भी बता दें कि मुख्तार अंसारी इस समय यूपी की बांदा जेल में बंद है। उन्होंने राज्यसभा चुनाव में वोट देने के लिए हाईकोर्ट में अर्जी दायर की थी लेकिन हाईकोर्ट से उन्हें वोट डालने की इजाजत नहीं मिली है।
बता दें शुक्रवार को राज्यसभा चुनाव के लिए यूपी की 10 सीटों पर शह और मात का खेल जारी है। बसपा उम्मीदवार भीमराव अम्बेडकर की जीत सुनिश्चित मानते हुए उन्हें पर्चा दाखिल कराया गया था। लेकिन एन वक्त पर बीजेपी ने नौवां उम्मीदवार उतारकर चुनाव में लड़ाई करा दी है। लेकिन इस चुनाव को जीतने के लिए समाजवादी पार्टी की भी इज्जत दांव पर लगी है। अब कल ये देखना जबरदस्त होगा की चुनाव में कौन बाजी मारता है।