फूलपुर लोकसभा चुनाव हुआ दिलचस्प, बाहुबली अतीक अहमद अंसारी ने किया पर्चा दाखिल

अतीक अहमद इसी लोकसभा से एक बार सासंद चुने जा चुके है.;

Update: 2018-02-20 09:08 GMT

इलाहाबाद:  फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में मंगलवार को बाहुबली अतीक अहमद ने अपना नामांकन दाखिल कर चुनाव को दिलचस्प कर दिया है. बाहुबली अतीक अहमद ने अपने वकील के माध्यम से निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में अपना पर्चा दाखिल किया है. अतीक अहमद फूलपुर से सांसद भी रह चुके है. 


बाहुबली अतीक अहमद इस समय देवरिया जिला जेल में बंद हैं. फूलपुर लोकसभा क्षेत्र में लगभग साढ़े तीन लाख मुस्लिम मतदाता हैं. इस लिहाज से अतीक अहमद ने जेल से ही लोकसभा उपचुनाव का पर्चा दाखिल कर दिया है. हालांकि यकायक अतीक अहमद के चुनाव में आने से समाजवादी और कांग्रेस पार्टी हैरान जरुर होगी. 


अतीक अहमद का इलाहाबाद में अपना एक अलग रुतबा और जलजला था. जिसके सहारे वो राजनीत के मुकाम हासिल करते रहे. वर्ष 1989 में पहली बार इलाहाबाद (पश्चिमी) विधानसभा सीट से विधायक बने अतीक अहमद ने 1991 और 1993 का चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़ा और विधायक भी बने. 1996 में इसी सीट पर अतीक को समाजवादी पार्टी ने टिकट दिया और वह फिर से विधायक चुने गए.


अतीक अहमद ने 1999 में अपना दल का दामन थाम लिया. वह प्रतापगढ़ से चुनाव लड़े पर हार गए और 2002 में इसी पार्टी से वह फिर विधायक बन गए. 2003 में जब यूपी में सपा सरकार बनी तो अतीक ने फिर से मुलायम सिंह का हाथ पकड़ लिया. 2004 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने अतीक को फूलपुर संसदीय क्षेत्र से टिकट दिया और वह सांसद बन गए. उत्तर प्रदेश की सत्ता मई, 2007 में मायावती के हाथ आ गई. अतीक अहमद के हौसलें पस्त होने लगे. उनके खिलाफ एक के बाद एक मुकदमे दर्ज हो रहे थे। इसी दौरान अतीक अहमद भूमिगत हो गए.


फूलपुर उपचुनाव में पूर्व सांसद अतीक अहमद को आल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लीमीन का समर्थन मिल सकता है. इलाहाबाद की महानगर कमेटी के अध्यक्ष ने सिम्बल पर लड़ने के  लिये  ऑफर दिया है. हालांकि इसकी अभी पूरी जानकारी नहीं मिल पाई ही कि अतीक अहमद किसी पार्टी के या निर्दलीय ताल ठोंकेंगे.   

Similar News