भाजपाई ठाकुर गैंग द्वारा इलाहाबाद में दलित की हत्या, मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी में देरी क्यों - अमरेश मिश्र

Update: 2018-02-13 06:41 GMT

किसान क्रांति दल के अध्यक्ष अमरेश मिश्र ने इलाहाबाद में दलित छात्र की हत्या पर हत्यारों के साथ प्रदेश का रवैया सख्त क्यों नहीं है. जबकि घायल छात्र दिलीप को अस्पताल पहुंचाने वाले रेस्ट्रोरेन्ट मालिक अमित उपाध्याय को जान से मारने की लगातार धमकी मिल रही है. लेकिन एक हत्या होने के बाबजूद पुलिस प्रसाशन खामोश क्यों? 

अमरेश मिश्र ने इलाहाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नाम सम्बोधित एक पत्र लिखकर इस घटना के सभी मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. उन्होंने कहा है कि यह घटना मौजूदा डिप्टी सीएम के लोकसभा क्षेत्र की है, जहाँ से उन्होंने डिप्टी सीएम बनने के बाद इस्तीफा दिया है. अगर उनके क्षेत्र में घटना होने के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही नहीं हो रही है तो अन्य जिलों का क्या हाल होगा इसका सबूत मिल चूका है. 


अमरेश मिश्र ने कहा कि अगर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो हम जल्द ही दलित नेता और गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवानी को इलाहाबाद में बुलायेगें. उस पीड़ित दलित परिवार से मिलकर घटना की जनकारी लेंगें. उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बिलकुल चौपट नजर आ रही है. उन्होंने कहा कि आरोपियों द्वारा अमित उपाध्याय को कोई भी नुकसान पहुँचता है तो इसकी जिम्मेदारी जिला प्रसाशन और उत्तर प्रदेश सरकार को होगी. 

अमरेश मिश्र द्वारा लिखा पत्र 

सेवा मे

श्री आकाश कुल्हरी,
एसएसपी, इलाहाबाद
महोदय,
            गत 11 फरवरी को भाजपाई ठाकुर गैंग द्वारा कटरा स्थित लक्ष्मी टाकीज़ परिसर के भीतर, एक रेस्टोरेंट के सामने, दलित छात्र दिलीप सरोज की निर्मम हत्या से पूरा शहर हिल गया है।
ये क्षेत्र ईलाहाबद उत्तर विधानसभा मे है जिसका प्रतिनिधित्व वर्तमान मे भाजपा विधायक हर्षवर्धन बाजपेई के पास है। इलाहाबद उत्तर का ये क्षेत्र फूलपुर संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है जिसके सांसद भाजपा के श्री केशव प्रसाद मौर्या है...जो उत्तरप्रदेश के डेप्युटी सीएम भी हैं।  गोरखपुर, जो मुख्यमंत्री योगी जी का क्षेत्र है, के साथ फूलपुर मे भी 11 मार्च को उपचुनाव होने हैं। इलाहाबाद उत्तर मेरा क्षेत्र है। मै यहीं पला बढा हूँ। कटरा ममफोर्डगंज के पास है जहाँ मेरे माता पिता रहते हैं।  कटरा इलाहाबाद विश्वविद्यालय के भी पास है जहाँ मैने अपना राजनीतिक कैरियर बतौर छात्र नेता शुरू किया। इस हत्या मे मुन्ना सिन्ह चौहान, रेस्टोरेंट का वेटर, जिसने दिलीप के सर पर राड मारा, को मुख्य अभियुक्त बनाया गया है। किंतु भाजपा से सम्बंधित विजय शंकर सिन्ह, टीटी, जिसने सरोज को 'गलती से छू जाने' के कारण पीटना शुरू किया और जिसे मुख्य अभियुक्त होना चाहिये था अब तक गिरफ्तारी से बचा हुआ है। एससीएसटी एक्ट की धाराये भी आरोपियो पर नही लगाई गई हैं।  अमित उपाध्याय, रेस्टोरेंट मालिक, जो सरोज को अस्पताल लेकर गया, को जान से मारने की धमकियाँ मिल रही हैं। इस घटना ने मुझे निजी तौर पर प्रभावित किया है। मै जिग्नेश मेवानी को इलाहाबाद आने के लिये नही कहूंगा।  विपक्षी पार्टी के वो कैंडीडेट जो फूलपुर उपचुनाव के लिये टिकट के लिये प्रयास कर रहे हैं को ये लडाई लड़नी होगी।  
प्रशासन से अनुरोध है...इस मामले में जल्द कारवाई करे।यह स्तिथि न आने दें, की हमे इस मुद्दे को पारम्परिक इलाहाबादी तरीके से निपटाना पड़े... 
अमरेश मिश्र
अध्यक्ष, किसान क्रांति दल
संयोजक, 1857 राष्ट्रवादी मंच
12-2-2018

Similar News