इलाहाबाद के कोरांव इलाके में एक बड़ा हादसा हुआ है. हादसे में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के काफिले की गाड़ियाँ आपस में टकरा गई है. इससे अफरा तफ़रा का माहौल बन गया.
मिली जानकारी के मुताबिक मंत्री अनुप्रिया पटेल का काफिला इलाहाबाद के कोरांव से गुजर रहा था. अचानक ही उनके काफिले में चल रही चार गाड़ियाँ आपस में टकरा गई. जिससे उनके सिर में चोट लगी है. फिलहाल उनको नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.