LIVE : PM मोदी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का किया शिलान्यास, बोले- पूर्वी भारत में विकास की गंगा बहेगी

पूर्वी भारत में अब विकास की एक नई गंगा बहेगी। यह गंगा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के तौर पर आपको मिलने जा रही है: आजमगढ़ में पीएम मोदी

Update: 2018-07-14 10:09 GMT
foundation stone of Purvanchal Expressway

आजमगढ़ : प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार आजमगढ़ पहुंचे नरेंद्र मोदी ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया. पीएम के इस दौरे को मिशन 2019 की शुरुआत माना जा रहा है.पूर्वांचल के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी ने भोजपुरी के जरिए भाषण की शुरुआत की. उन्होने कहा कि यूपी में विकास की गंगा बहेगी.

LIVE UPDATE -  

- पूर्वी भारत में अब विकास की एक नई गंगा बहेगी। यह गंगा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के तौर पर आपको मिलने जा रही है: आजमगढ़ में पीएम मोदी

- पिछले एक साल में जिस तरह से योगी आदित्यनाथ जी की कमान में कार्य किया गया है, वह अभूतपूर्व है: आजमगढ़ में पीएम मोदी

- योगी जी ने बड़े से बड़ा निवेश लाने और छोटे से छोटे उद्यमी के लिए व्यापार को सुगम बनाने का काम किया है: आजमगढ़ में पीएम मोदी

- सबसे बड़ी बात यह है कि इस एक्सप्रेस-वे के बनने से इस क्षेत्र के लोगों का समय बच जाएगा: आजमगढ़ में पीएम मोदी

- इस गंगा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से युवाओं को रोजगार मिलेगा। इसके साथ ही बुंदेलखंड में भी ऐसा ही एक्सप्रेस-वे बनाने का निर्णय लिया जाएग: पीएम मोदी

- कनेक्टिविटी से रोजगार के नए अवसर पैदा करना और देश के किसान, गरीब, पिछड़ों का जीवनस्तर ऊपर उठाने की लगातार कोशिश की जा रही है: पीएम मोदी

- आजादी के बाद जितना काम हुआ उतना सिर्फ 4 साल में बीजेपी सरकार ने करके दिखाया है: पीएम मोदी

- मोदी हो या योगी आप लोग (जनता) ही हमारा परिवार है। आपके सपने ही हमारे सपने हैं: मोदी

- पहले की सरकार की नीतियां ऐसी रहीं कि पूर्वी उत्तर प्रदेश विकास की दौड़ में हमेशा पीछे रहा: पीएम मोदी

- केंद्र सरकार देश के किसान, गरीब, वंचित, शोषित और पिछड़ों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने का काम कर रही है. मोदी हो या योगी, आप ही लोग हमारा परिवार हैं. आपके सपने ही हमारे सपने हैं: पीएम मोदी



 भारत दुनिया की सबसे बड़ी उभरती अर्थ व्यवस्था के रूप में उभर रहा है : योगी 

इससे पहले आजमगढ़ में रैली को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्सप्रेस-वे पूर्वांचल की लाइफलाइन बन जा रही है. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों की उपेक्षा का शिकार पूर्वांचल रहा है. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे देश का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे होगा. उन्होंने कहा कि पूर्वांचल को विकास के माध्यम से जोड़ने और यहां के पलायन को रोकने में काम आएगा.

सपा अध्यक्ष अखलिश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग एक्सप्रेसवे के लिए दावा कर रहे हैं उन्होंने सिर्फ भ्रष्टाचार के लिए बीड डाली थी. 2016 में 20 फीसदी भी जमीन अधिग्रहण नहीं किया गया था. एक्सप्रेसवे की बिड डालकर सिर्फ भ्रष्टाचार करने का काम किया गया. उन्होंने कहा कि 1514 करोड़ रुपये कम में बनाने जा रहे हैं. जातिवाद और परिवारवाद के चलते प्रदेश को पीछे करने का काम किया है.

योगी ने कहा कि भारत दुनिया की सबसे बड़ी उभरती अर्थ व्यवस्था के रूप में उभर रहा है. पिछले चार सालों में देश तरक्की की राह पर चल रहा है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने यूपी को दंगे और गुंडे दिए वे आज विकास की बात करते हैं तो हास्यपद लगता है.

Similar News