बलिया: सीएम योगी की रैली में महिला का बुर्का सरेआम उतरवाया, देखें वीडियो

Update: 2017-11-22 04:02 GMT


बलिया में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रैली के दौरान एक अजीबो गरीब मामला देखने को मिला. रैली स्थल पर एक महिला बुर्का पहनकर पहुँच गई. आनन फानन में पुलिस कर्मियों ने उस महिला का सरेआम भीड़ की मौजूदगी में बुर्का उतरवा दिया. जिससे महिलाओं में रोष फ़ैल गया. 


हालांकि जिस महिला का बुर्का उतरवाया गया उसने बड़ी ही शालीनता से जबाब देते हुए कहा कि में बीजेपी की सक्रिय कार्यकर्ता पिछले कई सालों से हूँ. हर बार रैली और कार्यक्रम में जाती हूँ लेकिन यह रवैया पहली बार देखा है. हो सकता है कुछ किसी ख़ास वजह से यह कार्य किया गया हो. 


आपको बता दें कि यूपी के मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ को सबसे जायदा काले झंडे दिखाए गये है. हो सकता है प्रसाशनिक अधिकारीयों ने काले रंग की वजह से बुर्का उतरवा दिया हो ताकि कोई अनहोनी न हो और बदनामी न हो सके. 



Similar News