यूपी पुलिस में आत्महत्या का दौर जारी, महिला सिपाही ने लगाया मौत को गले, डीजीपी इस प्रकरण पर खामोश

उत्तर प्रदेश में आईपीएस, पीपीएस , इंस्पेक्टर से लेकर सिपाही तक आत्महत्या कर चुके है. लेकिन पुलिस के मुखिया इस घटना पर खामोश है क्यों?

Update: 2018-09-30 06:04 GMT

जनपद बाराबंकी की कोतवाली हैदरगढ़ में मोनिका नाम की महिला सिपाही ने फांसी लगाकर आत्महत्या की. महिला सिपाही ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है जिसमें उसने छुट्टी न मिलने के जिक्र किया है. प्रदेश में अब आईपीएस से लेकर सिपाही तक आत्महत्या कर रहे है. जबकि पुलिस महानिदेशक एक के बाद एक आत्महत्या पर कुछ भी बोलने के लिए तैयार नही है. 


मिली जानकारी के अनुसार बाराबंकी जिले के कोतवाली हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी में मोनिका नाम की महिला सिपाही ने छुट्टी नही मिलने की वजह से की आत्महत्या. मोनिका ने यह कदम मानसिक प्रताड़ना के कारण किया . सुसाइड नोट में साफ लिखा है कि अपने उच्च अधिकारियों के टार्चर से परेशान थी. 





 


Similar News