बरेली में बड़ा हादसा, खुदाई के दौरान मिट्टी की डांग गिरने से 6 मजदूरों की मौत, 2 गंभीर घायल

Update: 2018-07-30 17:42 GMT

बरेली के पीलीभीत बाईपास रोड पर फ़हम लॉन बारात घर और वुडरो स्कूल के पास हुआ दर्दनाक हादसा. खुदाई के दौरान मिट्टी की डांग गिरने से 6 मजदूरों की मौत, आधा दर्जन घायल हो गए, घटना की जानकारी मिलते ही जिले के आलाधिकारी घटनास्थल की और दौड़ पड़े. राहत और बचाव कार्य शुरू किया. 


मिली जानकारी के अनुसार बरेली के पीलीभीत बाईपास रोड पर फ़हम लॉन बारात घर और वुडरो स्कूल के पास एक 25 फ़ीट गहरे गड्ढे में दबे 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई. डीएम एसपी समेत सभी आला अधिकारी मौके पर मौजूद है.रेस्क्यू दल मौके पर पहुंच गया है. घायलों को इलाज के लिए तत्काल एंबुलेस बुलाकर अस्पताल भेज दिया गया हैमिटटी में दबे मजूदरों को निकाल कर अस्पताल भिजवाया जा रहा है. 


मिट्टी की ढांग गिरने से 8 मजदूरों के दबने का मामला सामने आया है. 6 की मिट्टी में दबकर दर्दनाक मौत हो गई. 2 अस्पताल में भर्ती, डीएम ने घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए. निजी टेलीकॉम कंपनी के वायर डालने के लिए चल रही थी खुदाई, यह घटना बारादरी थाना क्षेत्र के पवन विहार इलाके की है.

Similar News