चुनाव से पहले ही सपा दे रही है बीजेपी को बड़ा झटका, इस नगर निगम में सपा का मेयर बनना तय
भारतीय जनता पार्टी बरेली में मेयर चुनाव के लिए अपना प्रत्याशी अभी तक घेाषित नहीं कर पायी है। कांग्रेस और बसपा तक ने 3-4 दिन पहले ही नाम फाइनल कर दिये हैं। सपा का तो पहले से ही तय था। 8-10 दिन पहले घोषणा भी हो गयी। भाजपा ने अब प्रकारांतर से सपा के डा. तोमर के तीसरे बार मेयर बनने की राहें आसान कर दी हैं।
अब तक मिल रही जानकारी के मुताबिक़ बीजेपी के सांसद और मंत्री संतोष गंगवार और यूपी में मंत्री राजेश अग्रवाल की आपसे खींचतान के चलते सपा को वाक ओवर मिलना तय माना जा रहा है. आज पर्चा भरने का अंतिम दिन है और बीजेपी अभी भी अपना उम्मीदवार डिक्लेयर नहीं कर पा रहा है. कारण समझ नहीं आ रहा है.
लेकिन इतना जरुर समझ आ रहा है, कि बरेली नगर निगम चुनाव में बीजेपी पिछडती नजर आ रही है. उम्मीदवारी के मामले में बीजेपी की उलझन बहुत ज्यादा बढ़ गई है. हालांकि यह उलझन सभी दलों में है.