जनता दरबार में भड़कीं मेनका गांधी, आपत्तिजनक भाषा में असफरों की लगाई क्लास, देखें VIDEO

केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र बहेड़ी के विधानसभा पहुंची। यहां उन्होंने अधिकारी पर गुस्सा उतारते हुए उसे सरेआम जमकर लताड़ लगाई है।

Update: 2018-02-17 05:52 GMT

बरेली : मोदी सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र बहेड़ी के विधानसभा पहुंची। यहां उन्होंने एक अधिकारी पर गुस्सा उतारते हुए उसे सरेआम जमकर लताड़ लगाई है।

दरअसल मेनका गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र बहेड़ी में आम जनता की समस्याएं सुनने के लिए जनता दरबार लगाया। यहां जनता की समस्याएं सुनने के बाद मेनका गांधी इतना आहात हुई कि उन्होंने अधिकारियों पर गुस्सा उतारते हुए उसे सरेआम गाली तक दे दी।

यहां उन्होंने सप्लाई इंस्पेक्टर और कोटेदारों को खरी खोटी सुनाते हुए कहा- तुम्हें शर्म आनी चाहिए, तुम हरामजादे की तरह मोटे हो। आदमी इज्जत पर जीता है, खाने पर नहीं, एक तो तुम हरामजादे की तरह मोटे हो रहे हो, उसके ऊपर लोगों से खाते हो। तुम बहुत बुरे आदमी हो। तुम्हारी आय से ज्यादा संपत्ति की जांच होगी।'

ये मामला कोटा सिस्टम में भष्टाचार का है। वीडियो में यहां वह एक पब्लिक मीटिंग में अधिकारी की क्लास लगाते हुए दिख रही हैं, साथ ही अपशब्द भी बोल रही हैं। उन्होंने असफरों की क्लास लगाते हुए कहा सब लोग तुम्हें यहां गंदा-गंदा बोल रहे हैं। अच्छा लगता है तुम्हें?

इसके बाद मेनका के अपशब्द बोलने पर अधिकारी ने असहमति जताते हुए कहा, 'मैम आप ऐसा न बोलें।' और अपनी सफाई देने लगे। आपको बता दें, बैठक में देर से आने पर केंद्रीय मंत्री ने डीपीआरओ की भी क्लास लगाई।

Similar News