सीएम योगी के साथ दोनों डिप्टी सीएम लड़ेंगे चुनाव, जानिये किन-किन का कटेगा टिकट

जिनका टिकट काटने की बात निकलकर सामने आ रही है, उनमें गढ मुक्तेश्वर से बीजेपी विधायक कमल सिंह मलिक भी शामिल हैं।;

Update: 2022-01-14 06:50 GMT

New Delhi, Jan 14 : बीजेपी में जारी इस्तीफे के दौर के बीच अब पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति ने मैराथन बैठक के बाद पहले तीन चरणों के लिये करीब 170 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा दी है, मिल रही जानकारी के अनुसार सीएम योगी के साथ ही दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा भी चुनाव लड़ेंगे, सूत्रों के अनुसार केशव प्रसाद मौर्य कौशाम्बी के सिराथू विधानसभा सीट से ताल ठोकेंगे, वहीं दिनेश शर्मा लखनऊ की किसी सीट से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं।

इनका भी टिकट पक्का

सूत्रों के अनुसार मौजूदा सरकार में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को बीजेपी ने एक बार फिर से कृष्ण नगर मथुरा से उम्मीदवार बनाया जा सकता है, इसके अलावा योगी सरकार में मंत्री चौधरी लक्ष्मीकांत को भी टिकट देने पर सहमति बनी है, हालांकि कोरोना की पहली लहर में जान गंवाने वाले मंत्री चेतन चौहान की पत्नी संगीता चौहान का टिकट बीजेपी ने काट दिया है, संगीता चौहान ने उपचुनाव में नौगावां सादात विधानसभा से जीत हासिल की थी।

इनका कटा टिकट

इसके अलावा जिनका टिकट काटने की बात निकलकर सामने आ रही है, उनमें गढ मुक्तेश्वर से बीजेपी विधायक कमल सिंह मलिक भी शामिल हैं,उनकी जगह हरेन्द्र चौधरी गढ मुक्तेश्वर से बीजेपी के प्रत्याशी होंगे, आगरा की खैरागढ विधानसभा से बीजेपी विधायक महेश गोयल का भी टिकट काटा गया है, उनकी जगह भगवान सिंह कुशवाह को उम्मीदवार बनाया गया है।

कांग्रेस और सपा ने कह दी पहली लिस्ट जारी

आपको बता दें कि बीजेपी 14 या 15 जनवरी को अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है, इससे पहले सपा ने गुरुवार क अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है, प्रत्याशियों की सूची जारी की, तो वहीं सपा ने 29 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की, रालोद को 19 सीटें मिली है, जबकि 10 सीटों पर सपा के उम्मीदवार मैदान में होंगे।

Similar News