सैफई परिवार में चल रहे झगड़े में अभी कुछ शांति के आसार बनने शुरू हुए ही थे. कि तब तक समाजवादी पार्टी के विधायक व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने इटावा जिले की जसवंतनगर नगर पालिका अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी सुनील जोली को अपना खुला समर्थन दे दिया है. जबकि इसी सीट पर समाजवादी उम्मीदवार के तौर पर सत्यनारायण उर्फ मुदगल भी चुनाव लड़ रहे हैं.
जसवंतनगर में सपा कार्यकर्ताओं में सपा प्रत्याशी को लेकर गहरा असंतोष है. सोमवार को सभी कार्यर्ताओं के साथ सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव ने सैफ़ई के एसएस मेमोरियल कॉलेज में बैठक की. बैठक में सभी कार्यकर्ताओं की एक राय सुनने के बाद शिवपाल ने निर्दलीय प्रत्याशी सुनील जोली का अपना समर्थन दे दिया. चूँकि कई चुनावों से शिवपाल सिंह यादव यहाँ से विधायक है साथ ही उनका यह ग्रह नगर भी है.