श्री श्री को लेकर बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी का चौकाने वाला बयान!

Update: 2018-03-07 07:46 GMT

अयोध्या: श्री श्री रविशंकर के सीरिया वाले बयान पर लगातार तीखी प्रक्रियाएं आ रही है. आज इसी बयान पर बाबरी मस्जिद पक्षकार इकबाल अंसारी भड़क गए. उन्होंने कहा कि एक तरफ तो मसला सुलझाने की बात होती है. तो दूसरी तरफ सीरिया बनाये जाने की धमकी दी जाती है. यह कौनसा सुलह समझौता का फार्मूला है. 


इकबाल अंसारी ने कहा कि पहली बार में श्री श्री का संतों ने किया बहिष्कार किया था. यहां के संत बुद्धिजीवी हैं. ये किसी के बरगलाने मने नहीं आते है. यह मुद्दा राजनैतिक रंग देने के उद्देश्य से बढ़ाया जा रहा है.


इकबाल अंसारी ने कहा कि मुसलमान जिस मुल्क में रहता है उस मुल्क का वफादार होता है. और ऐसे में श्री श्री रविशंकर हम लोगो को सीरिया के नाम पर धमकी दे रहे है. तो यह धमकी सुलह समझौता कराये जाने की और है या धमकी से हमको डराने का प्रयास है. 


आपको बता दें कि दो दिन पहले श्री श्री रविशंकर ने एक बयान दिया था जिसमें कहा गया था कि अगर मंदिर निर्माण सुलह समझौता से नहीं हुआ तो भारत दूसरा सीरिया बन जाएगा. उसके बाद लगातार इस बयान पर प्रतिकिर्या चल रही है. जबकि श्री श्री भी इस बयान को देकर उलझन में पड गए है. 

Similar News