पूर्व मंत्री पवन पांडेय को प्रशासन ने किया नजरबंद

अयोध्या में समाजवादी पार्टी नेता व पूर्व राज्यमंत्री पवन पांडेय को नजरबंद कर दिया है...;

Update: 2017-10-18 07:57 GMT
अयोध्या : अयोध्या में समाजवादी पार्टी नेता व पूर्व राज्यमंत्री पवन पांडेय को नजरबंद कर दिया है। दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में व्यवधान फैलाने की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने पवन पांडेय को नजरबंद किया है। घर के बाहर पुलिस बैठा दी गई है और कड़ा पहरा लगा दिया गया है।
पवन पांडेय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि 'योगी सरकार की पुलिस आज हनुमान जयंती के अवसर पर हनुमानगढ़ी के दर्शन करने जाने से रोकते हुये।'
आपको बता दें कि इस बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिवाली पर अयोध्या में मौजूद रहेंगे। सबसे खास अयोध्या में सरयू के तट पर 1.71 लाख दीप जलाए जाएंगे। सीएम योगी और राज्यपाल राम नाईक सरयू की आरती करेंगे। उसके बाद से ये दीप जलाए जाएंगे। सीएम योगी दोपहर तीन बजे वहां पहुंचेंगे।
Full View

Similar News