रोहगिंया देश के लिए खतरा- राकेश जैन

Update: 2017-12-05 16:08 GMT

फतेहपुर में कार्यक्रम में शामिल होने आए बीजेपी के पूर्व संगठन मंत्री राकेश जैन ने छात्र-छात्राओं के बीज अपने विचार रखे और देश की अखंडता और एकता के लिए हर तरह से बच्चों को आगे आने की बात कही. साथ ही बच्चों को आने वाल कल का भविष्य बताते हुए कहा कि आप पर ही देश की जिम्मेदारी है.


वहीं उन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए रोहिंग्या को खतरा बताते हुए कहा कि वो इस देश के नहीं है, और उनके पूर्व के कर्म सभी जानते हैं.  साथ ही उन्होंने कहा कि हमारा काम लोगों को जगरुक करना है, और हम अपना काम करेंगे.  वहीं सरकार पर किए गए किसी भी सवाल का जवाब उन्होंने नहीं दिया.

इरफ़ान काजमी की रिपोर्ट 

Similar News